जोगी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने फिर किया प्रदर्शन

0
66

बकावंड बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बस्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सोनसाय कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय बकावंड में सात सूत्रीय मांगों को लेकर और कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया।

सोनसाय कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य के हर बेरोजगार युवा को 2500 रु. बेरोजगारी भत्ता देने, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हर परिवार को भूमि पट्टा देने, वृद्धा विधवा पेंशन 1500 रु. देने, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करने, प्राइमरी, मिडिल व हायर सेकंडरी स्कूलों में उच्च स्तरीय की शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने, हर मरीज को उच्च स्तर के इलाज की सुविधा देने, हर गरीबी परिवार को पक्का मकान देने का वादा किया था। इनमें से एक भी वादा नहीं निभाया गया है। इसके विरोध में कार्यकर्त्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। सोनसाय कश्यप ने कहा कि 5 साल तक बस्तर के जनता को बेवकूफ बनाकर गन्ने की तरह चूसा गया है।बस्तर की जनता अब जाग उठी है। जनता का शोषण करना बंद करना होगा।