जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में पंचायतों से लोग सम्पर्क करके बड़ी संख्या में ले रहे हैं सदस्यता

0
72

बस्तर में भी अब बदलाव के मूड में है जनता मिल रहा लोगों का भरपूर समर्थन- तरुणा साबे बेदरकर

आज आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में उलनार पंचायत और दरभा ब्लॉक के चिता पुर के पूर्व सरपंच प्रत्यशी समेत सैकड़ो ग्रामीणों को प्रवेश दिलाया गया।

गौरतलब है कि केबिनेट मंत्री गोपाल राय जी और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा के निर्देशानुसार लगातार सदस्यता अभियान बस्तर जिले में चलाया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत आम आदमी पार्टी ने एक छत्तीसगढ़ का मिस्ड काल नम्बर चलाया है ।जिस पर मिस्ड कॉल करके लोग पार्टी की सदस्यता भी ले रहे हैं।लोग आज दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल को देख ओर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनने पर छत्तीसगढ़ में भी एक उम्मीद की तरह आम आदमी पार्टी को देख रहे हैं।और एक तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में उभर कर आ रही है।जनहित के मुद्दे को प्रमुखता और प्रखरता से उठाने और शासन प्रशासन से बेबाक और बेखौफ आवाज उठाने वाली बस्तर जिला अध्यक्ष के कार्यो से प्रभावित होकर और ग्रामीणों द्वारा लगातार सदस्यता ली जा रही है ।पढ़े लिखे और व्यापारी वर्ग भी सामने आकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता ले रहे हैं।


शामिल व्यक्तियो के साथ आये अन्य सहयोगी साथियो से भी आम आदमी पार्टी को लेकर चर्चा हुई, सबने दिल्ली के कामो को सराहा और छत्तीसगढ़ में एक विकल्प की तरह उभरा हुआ विकल्प के तौर पर पार्टी के प्रति अपनी सहमति व्यक्त की।