बेरोजगार डिग्री धारी अभियंता के लिए निकाले गए निविदा में नियम विरुद्ध अमानत राशि लेने विरोध – युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0
266

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत बोकड़े ने नियम विरुद्ध टेंडर के खिलाफ बोला हल्ला मुख्यमंत्री जी के निर्देश का नही हो रहा है पालन आज उक्त पत्र के माध्यम से प्रशांत बोकड़े ने कहा की बालोद वनमण्डलाधिकारी के द्वारा आयोजित निविदा में पॉइंट 3 में सुरक्षा निधि/एफडीआर का उल्लेख दिया गया है बेरोजगारो के लिए आयोजित निविदा में किसी भी विभाग में एफडीआर का प्रावधान नही है। एवम फॉर्म क्रय करने के लिए भी डीडी के द्वारा निविदा प्रपत्र लेने का प्रावधान नही है बालोद वनमण्डलाधिकारी के द्वारा ये 2 नियम गलत है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

फॉर्म क्रय करने के लिए 500 की डीडी एवम एफडीआर जमा करने का प्रावधान बेरोजगारों के लिए क्यो लिया जा रहा है जब प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने बेरोजगारी झेल रहे युवकों को रोजगार उपलब्ध दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया और इस पर उचित कार्य दिशा निर्देश भी दिया गया लेकिन अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी के आगे मुख्यमंत्री जी के निर्देश को भी दरकिनार कर दिया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

मैं आपसे मांग करता हु की इस कार्य पर सिर्फ युवाओं का अधिकार रहे और ऐसे गलत नियम को हटाया जाए और ये टेंडर को पुनः नियम बेरोजगार युवाओं के हितों में रख कर किया जाए।अगर ये टेंडर निरस्त नही किया जाता तो युवा कांग्रेस वन मण्डल अधिकारी के दफ्तर के आगे भूख हड़ताल में बैठकर अपनी बेरोजगार युवकों के लिए ये लड़ाई लड़ेगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png