दल्ली राजहरा – प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन को आंख दिखाता यह लौहनगरी दल्ली राजहरा के शहरी क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर 1 राजहरा बाबा रोड का तस्वीर है । जहां महारत्न कंपनी बीएसपी के क्वार्टर स्थित है, जिसमें शिक्षित बीएसपी के कर्मचारी निवासरत रहते हैं यह तस्वीर बीएसपी के मंगल भवन से सप्तागिरी पार्क जाने वाली रोड पर क्वार्टर नंबर 33 3A टाइप क्वार्टर के समीप का तस्वीर है जिसमे क्वाटर नम्बर 29 से लेकर 33 तक 3A टाइप के क्वाटर है जिसमे निवासियों के द्वारा डाला गया कचरा यह दर्शाता है कि इन क्वाटरो के निवासी कितने जिम्मेदार हैं ।

राजहरा नगरी के नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर में कचरा उठाने हेतु कई कर्मचारी नियुक्त किए हैं जोकि डोर टू डोर प्रतिदिन हर घर से चाहे वह बीएसपी क्वाटर हो या रेलवे क्वाटर या फिर मोहल्ले हर घर से कचरा इकट्ठा कर रहे हैं ।इसके बावजूद लोग कितने जिम्मेदार हैं यह यह तस्वीर दिखा रहे हैं |


