माइनिंग अधिकारियों द्वारा माइंस की गाड़ियों का औचक निरीक्षण, वाहनों की लगी लम्बी कतारें, वाहन मालिकों व कच्चे परिवहन संघ का लगा जमावड़ा

0
202

डोण्डी ब्लॉक के पिच्चे टोला के पास आज रायपुर, कांकेर सहित अन्य जिला के माइनिंग विभाग के टीम द्वारा अचानक 5 बजे शाम से डेरा लगाकर बैठ गए | आयरन ओर माइंस की परिवहन कर रही गाड़ियों के कागजात चेक कर पास के ही कच्चे चौकी भेजने लगे | अचानक हुई इस कार्यवाही की खबर वाहन मालिकों व कच्चे परिवहन संघ को मिलने पर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल सहित समस्त पदाधिकारी सैकड़ो की संख्या में पहुचने लगे। माइनिंग विभाग की बाहर से आई टीम के द्वारा माइंस की लगभग 25 गाड़ियों का आयरन

ऒर का सेम्पल ले कर छोड़ दिया गया वही बिना चेक किये कुछ गाड़ियों को खड़ा करा दिया गया जिस पर बाहर से अफसर से जानकारी पर बताया गया कि हाई ग्रेड का माल होना कारण बताया गया। अगर माल का ग्रेड हाई है तो कच्चे में स्थित माइनिंग का नाका क्या चेक करता हैं। अगर कार्यवाही ही करनी है तो माइंस मैनेजमेंट पर की जावे वाहन मालिकों को क्यो परेशान किया जाता है। मौके पर संघ के जितेंद्र जायसवाल, जिव्रराखन सलाम,मनीष पठारिया, नन्द किशोर जायसवाल,कांति हिडको,सजनी बाई जैन,गोमती भुआर्य,भानु मति वासु, सहित सैकड़ों की संख्या में थे।