शासकीय विद्यालय चिखलाकसा के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन

0
288

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखलाकसा के खिलाडियों ने थ्रो बाल एवं एथलेटिक्स खेलो मे शालेय राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है प्रतियोगिता के श्री बाल १९ वर्ष बालिका आयु वर्ग मे आकांक्षी, अनिता, सुनीता, विद्या, एवं १७ वर्ष आयु वर्ग बालिका मे सारिका पायल भावना कोमल १४ वर्ष बालिका मे खुशबु तथा १४ वर्ष बालक मे संदीप, लक्षदीप का चयन कोरबा में दिनांक ०७ से १० नवम्बर तक तथा एथलेटिक्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पेंड्रा बिलासपुर के लिए कक्षा १२ वी से कु. आकांक्षा का गोला फेक एवं कु. सुनीता कक्षा ११ वी का तवा फेक भाला फेक मे दिनांक १० नवम्बर से १४ नवम्बर तक होने वाले प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है ये सभी खिलाडी विकास खंड खेल प्रभारी एवं पीटीआई श्री जे. एस. ठाकुर के कुशल निर्देशन में प्रतिदिन सुबह शाम खेल का

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

अभ्यास कराते हे विगत वर्षों में विद्यालय के खिलाडी घोबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर देवास दिल्ली में प्रदर्शन कर कास्य पदक प्राप्त करने पर छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशी से समानित हुए हे श्री बाल मे कु अनिता, सुनीता, डामेश्वरी को राज्य शाशन से १०-१० हजार का चेक प्राप्त हुआ है इस उपलब्धि पर खिलाडियों एवं कोच श्री जे. एस. ठाकुर को सांसद प्रतिनिधी विक्रम धुर्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया, उपाध्यक्ष श्री अब्दुल इब्राहीम सैयद, सभी पार्षद एवं गणमान्य नागरिक तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भागवत दास मानिकपुरी, शाला के वरिष्ट व्याखता आर. के. देवांगन, एम. एस. साहू, एस. एस. नयन, पी. के. नायक, जी. आर. शोरी, पी. के. साहू, लक्ष्मण कृषाणे, कमला चंद्राकर, शीला देवी मिश्रा, के. बाम्बेश्वर, डी पारकर, नारायणी यादव, जैकलिन डिसूजा, निशा द्वेवेदी, मीनाक्षी गुप्ता, तथा विद्यालय के कर्मचारी केवल कृष्ण मेश्राम, भावना ठाकुर, रुखमनी भण्डारी, रुखसार बनो, शिवलाल बनसोडे, कामता साहू ने शुभकामनाये दी |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png