जगदलपुर
दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की रात्रि करीब 12 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो व्यक्तियों के घर की चौखट पर बम फटाका रखकर फोड़ा गया, जिसके धमाके से उनके घर कि खिड़की के कांच टुट गये और पूरा परिवार धमाके की आवाज से दशहत में आ गया।
आरोपी दूसरी जगह भी इसी प्रकार बम फटाका फोडकर दहशत फैलान की कोशिश में थे। किन्तु मोहल्ले वासियों के जगने एवं शोर मचाने पर आरोपी बम-फटाका के साथ अपनी सफेद रंग कि स्कुटी क्र. सीजी केबी 2135 छोड़ कर मौके से फरार हो गये। किन्तु मौके पर ही उपस्थित महिलाओं द्वारा उसकी पहचान इसी मुहल्ले के पीछे रहने वाले अर्जुन पिता हरिचंद के रूप में कि गई । उन्ही महिलाओं में उसके साथ दो अन्य के साथ होने की पुष्टि कि है।

दहशत में डूबी महिलाओं द्वारा थाना बोधघाट से संबंधित 112 की टीम की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम उस स्कूटी को अपने साथ ले गई | और कल सुबह ऐसे आरोपी की छानबीन कर उनके उपर कार्यवाही करने कि बात भी कही। किंतु अब तक इस घटना के काफी घंटे गुजर जाने के पश्चात भी ऐसे आरोपी पर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार कार्यवाही नहीं कि गई है।

यहाँ विदित हो कि नयामुंडा क्षेत्र में काफी दिनों से जुआ, सट्टा, अवैन शराब की घटनाओं में वृद्धि हुई है। लेकिन दीपावली पर्व के अवसर पर ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों की घरों की चौखट पर बम फोड़कर उनके बीच दहशत फैलाने कि घटना से पुरे मोहल्ले में डर का वातावरण पैदा कर दिया है।