इन धरोहरों की रक्षा कीजिए संजय महाराज

0
10

  • जगदलपुर की शान और साख पर गंदगी का बट्टा

अर्जुन झा-

जगदलपुर ऐतिहासिक नगरी जगदलपुर की धार्मिक धरोहरों की साख पर गंदगी बट्टा लगा रही है। बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी माई के मंदिर के सामने का भूभाग एवं मंदिर के करीब स्थित प्राचीन धरोहर गंदगी की चपेट में आ गई हैं। सनातनी महापौर संजय पाण्डेय से शहर के आस्थावान धर्मप्रेमी नागरिक गुहार लगा रहे हैं कि इन धरोहरों की रक्षा कीजिए संजय महाराज।

जगदलपुर की यह धरोहरें नगर की विशिष्ट पहचान हैं। माई दंतेश्वरी मंदिर में माथा टेकने आने वाले नागरिकों और बाहर से आने वाले पर्यटकों की निगाह जब इन धरोहरों की माली हालत पर पड़ती है तब शहर की व्यवस्था को लेकर पर्यटकों के मन में कई सवाल खड़े होने लग जाते हैं। दंतेश्वरी मंदिर के पास स्थित नगर गुड़ी, बाबा की कुटी और अन्य धरोहर गंदगी की चपेट में आ चुकी हैं। लगता है यहां लगने वाली चाट, चाय की दुकान वालों को धरोहरों के आसपास गंदगी फैलाने का लाइसेंस दे दिया गया है। ज्यादा पीड़ा तब होती है जब सनातन धर्म में आस्थावान लोग अपने सारे शुभ कार्य की शुरुआत इसी सीरासार चौक से करते हैं और उन्हें गंदगी के बीच शुभ कार्यों को अंजाम देना पड़ता है। धर्म और सनातन परंपरा के पोषक महापौर संजय पांडेय ने इसी जगह पर शपथ ग्रहण कर अपनी पहली पारी की शुरुआत की थी।

संजय पाण्डेय अक्सर दंतेश्वरी माई के दर्शन पूजन करने के लिए आते रहते हैं।. बावजूद उनकी नजर इस गंदगी पर कैसे नहीं जाती यह आश्चर्य का विषय है, जबकि ऊर्जावान महापौर संजय पाण्डेय हर गतिविधि और क्रिया कलाप पर बारीकी से नजर रखने में माहिर हैं। अब शहर के सनातन लोग उनसे उम्मीद कर रहे हैं है ऐसे चाट चाय और अन्य लोगों से इस जगह को सुरक्षित कर उनका विस्थापन करवाएं। उनका रोजगार न छीनें, बल्कि आसपास कहीं सुरक्षित जगह उन्हें दें।