🟪 बूथ स्तर पर युवाओं की टीम बनाने का रखा लक्ष्य सभी बूथों और पंचायतों में दिखेंगी युवाओं की टीम.
🟪 जिला यूँका अध्यक्ष के नेतृत्व में बूथ से पंचायत स्तर तक दवा कांग्रेस की बैठकों का दौर हुआ शुरू.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. बी वी श्रीनिवास जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मा.पूर्णचंद कोको पाढ़ी जी के निर्देश पर बस्तर जिला युवा कांग्रेस प्रभारी/प्रदेश महासचिव मा. अशरफ हुसैन जी के मार्गदर्शन में बस्तर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जीशान कुरैशी जी के नेतृत्व में बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बस्तर एवं बकावण्ड ब्लॉक में दौरा कर युवाओ के साथ बैठक आहूत की। जिसमे उन्होंने आगामी 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव, 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए “1 बूथ 10 यूथ” का टारगेट ब्लाक अध्यक्षो को दिया एवं प्रदेश के जनकल्याणकारी योजनाएं को जन-जन तक पहुचाने का काम व दायित्व युवा कांग्रेस के हाँथों में जिससे प्रदेश की भूपेश सरकार की योजना पारा-पारा, घर घर, डगर-डगर तक पहुंचाने का संकल्प युवाओं ने लेकर बूथ स्तर तक अपनी टीम को मजबूत बनाने जिलाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी ने पंचायत स्तर पर बैठक लेकर मुहिम की कमान सम्भाली।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अभिषेक डेविड, मधु निषाद, जिला महासचिव विक्की नायडू, संजय नाग,महेंद्र बघेल, मजहर खान ,जिला सचिव लखेश्वर, पिंटू यादव, विधानसभा अध्यक्ष रियाज खान, मनीराम बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय राम्या राम, श्रवण बघेल, धनुजय बघेल, पूरन ठाकुर, महादेव बघेल, रूपेंद्र भंडारी, राजा, चितानंद, सुरेश, सोमन, त्रिनाथ, डेविड, लखिधर बघेल, डमरू नागेश, विमल विसाई, चितर, पदम्,महादेव, अमर व अन्य युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे….