बीएमएस ने सुरक्षा गार्डो का बोनस व सुरक्षा सामग्री दिलाये जाने की मांग को लेकर महाप्रबंधक नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

0
170

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने आज राजहरा खदान समूह के महाप्रबंधक नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा गार्डो का बोनस व सुरक्षा सामग्री दिलाये जाने की मांग की अपने ज्ञापन में जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि राजहरा खदान समूह में कार्यरत सुरक्षा गार्डों का ठेका M/s C.D.O. Security & Public help line द्वारा लिया गया है।

Amazon का आकर्षक लाभ पाने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें – https://bit.ly/3dsh8dT

सुरक्षा गार्ड के कार्य में लगे सुरक्षा गार्डो को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। सुरक्षा गार्डों को पिछले कार्य का बोनस भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जबकि दीपावली के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक खदान, द्वारा सभो ठेकेदारों व अधिकारियों के साथ बैठक लेकर सभी को निर्देशित किया गया था कि दीपावली के पूर्व सभी ठेकाश्रमिकों का बोनस का भुगतान कर दिया जाये। लेकिन ठेकेदार द्वारा मुख्य महाप्रबंधक खदान के आदेशों का पालन नहीं किया गया और आज तक सुरक्षा गार्डो का बोनस भुगतान किया गया है। जिससे दीपावली मनाने के लिए सुरक्षा गार्डों को कर्ज लेना पड़ा और ठेकेदार उन्हें उनका पैसा देने में आनाकानी कर रहा है और बीएसपी प्रबंधन मुकदर्शक बना हुआ है। चूंकि यह ठेका भिलाई से संचालित हो रहा है, जिसके कारण ठेकेदार स्थानीय अधिकारियों के आदेशों का पालन नही करते हुए अपनी मनमानी करता है। और भिलाई के अधिकारी राजहरा खदान समूह के सुरक्षा गार्डों की समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी तरह का प्रयास करते नहीं दिखते हैं। संघ ने पहले भी लिखित अनुरोध प्रबंधन से किया था कि राजहरा खदान के सुरक्षा गार्डों का ठेका राजहरा से निकाला जाए,मगर बीएसपी प्रबंधन के अड़ियल रवैया के कारण पुनः भिलाई से ठेका निकाला गया और जिसका परिणाम सभी के सामने है।

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

ठेकेदार द्वारा निविदा शर्तो का पालन नहीं किया जा रहा है, वर्तमान में जो अभी नया ठेका प्रारंभ हुआ है ईस नये ठेके में सुरक्षागार्डो को जूता, टार्च, वर्दी, नेमप्लेट, लाठी, सीटी, नहीं दिया गया है, और बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों ने बीना किसी रोक-टोक के ठेकेदार को कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी और ठेकेदार बिना किसी सुरक्षा समाग्री के कार्य आरम्भ कर दिया है। जो बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है कि आप कंपनी के लिए कार्य कर रहे हैं कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए? पिछला ठेका भी इसी ठेकेदार के द्वारा संचालित हो रहा था, और उस समय भी सुरक्षा गार्डो को ठेकेदारों द्वारा उपरोक्त सुरक्षा सामग्री नहीं दी गई, बरसात के समय रेनकोर्ट और गमबूट भी नहीं दिया गया। सभी सुरक्षागार्ड अपने पैसों से सुरक्षा सामग्री खरीद कर अपनी अपनी ड्युटी किये थे। क्योकि उस समय कोविड संक्रमण चल रहा था, इसलिए सभी सुरक्षा गार्डो ने अपने अपने पैसों से सुरक्षा सामग्री मानवता के आधार पर खरीदे थे, इसलिए उन्हें पिछले कार्य में लिये गये सुरक्षा सामग्री की राशि का भी भुगतान ठेकेदार से कराया जाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

अन्यथा संघ कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। निविदा के शर्तो के अनुसार सुरक्षा गार्डों को ड्युटी के लिए सुरक्षित जगह और कार्य स्थल पर बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करनी होती है। मगर ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की जाती है। कोविड सेन्टर में ड्युटी करते समय भी ठेकेदार ने सुरक्षा गार्डो के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया था। ठेकेदार द्वारा सुरक्षागार्डो को सुरक्षा सामग्री और पिछले ठेके का बोनस का भुगतान अविलम्ब कराया जाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

अंत में जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने कहा कि संघ आपसे निवेदन करता है कि स्थानीय प्रबंधन में से किसी अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए की और राजहरा खदान समूह में चल रहे सुरक्षागार्ड के ठेका के संचालन के लिए लिखित रूप से अधिकृत किया जाये। जिससे राजहरा खदान समूह के सुरक्षा गार्डों की समस्या के समाधान के लिए भिलाई के अधिकारियों पर निर्भर न रहना पड़े। और ठेकेदार से निविदा के शर्तों का पालन कराया जाये और साथ ही ठेकेदार का राजहरा के सुरक्षा गार्डो के बिल का भुगतान तब तक न किया जाये, जब तक राजहरा के लिए अधिकृत अधिकारी से ठेकेदार अनापत्ति प्रमाण पत्र न ले ले।और सुरक्षा गार्डों से सिर्फ सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कराई जाए उन्हें ठेकेदार द्वारा सुपरवाइजर बना कर जो निविदा के शर्तो का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए और अगर ठेकेदार को सुपरवाइजर रखना है तो अपने कंपनी से किसी को रखें । साथ ही संघ ने प्रबंधन से मांग की है कि जब केन्द्र सरकार ने सभी श्रमिकों को केन्द्रीय वेतनमान देने की घोषणा की है तो उसका लाभ राजहरा खदान के कार्यरत सुरक्षा गार्डों को भी अविलंब दिलाया जाए। और मुश्ताक अहमद ने कहा कि जिस तरह ठेकेदार गेटपास के नाम पर सुरक्षा गार्डों को आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज को जमा करने के लिए भिलाई बुलाया जा रहा है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए और ठेकेदार को आदेशित किया जाए की स्वयं राजहरा आकर दस्तावेज लेकर जाएं या मेल या वाटस्अप में भेजें दस्तावेज को स्वीकार करें, सुरक्षा गार्ड बहुत कम वेतन पर नौकरी कर रहे हैं उस पर भिलाई आने जाने में अलग से खर्च करने में वो सक्षम नहीं है।ईस बात को भी प्रबंधन के अधिकारी गंभीरता से लेवे और उसका निराकरण करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png