जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के बैनर तले लाल पानी से प्रभावित किसान आन्दोलन दो दिन के लिए स्थगित

0
346

जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के बैनर तले लाल पानी से प्रभावित किसान जो कि विगत कई वर्षों लगातार अपना विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है | इसी कड़ी में अभी लगातार रोजाना आंदोलन कर अपनी जायज मांगों की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते आ रहे जिसे जिला कलेक्टर बालोद ने भी स्वीकार किया है कि BSP प्रबन्धन को लाल पानी से प्रभावित किसानों को स्थाई रोजगार देना होगा यह आदेश 2019 में जिला कलेक्टर जिला कलेक्टर रानू साहू जी के द्वारा BSP प्रबन्धन को 2019 में दिया गया है लेकिन आज तक किसी को कोई स्थाई रोजगार प्रबन्धन की ओर से उपलब्ध नही कराई गई है।

Amazon का आकर्षक लाभ पाने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें – https://bit.ly/3dsh8dT

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

कल दिनाँक 07/12/21 दिन मंगलवार को शाम 6 बजे स्थानीय प्रशासन की अगवाई में BSP माइंस ऑफिस पर त्रिप्क्षिय बैठक रखा गया, जिसमे प्रशासन की ओर से स्थानिय SDM मैडम प्रेमलता चन्देल (अनुविभागीय अधिकारी), स्थानिय CSP मनोज तिर्की (नगर पुलिस अधीक्षक), BSP प्रबन्धन की ओर से CGM माइंस एंड रावघाट, GM दल्ली माइंस, GM राजहरा माइंस, GM महामाया माइंस, DGM पर्सनल, AGM महामाया माइंस, Astt मैनेजर पर्सनल आई.ओ.सी., लाल पानी प्रभावित प्रतिनिधी में कॉमरेड महेंद्र कुमार कुलदीप, कॉमरेड जीत गुहा नियोगी, कॉमरेड बसन्त रावटे, कॉ.यादराम कोर्राम, कॉ. ईशवर निर्मलकर, कॉ. हुमान तुमरेकी, कॉ पवन विश्वकर्मा, कॉ ग्रिजित दुग्गा मौजूद थे, पर इस बैठक में कोई हल नही निकलने के कारण स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी SDM और CSP द्वारा दो दिन का समय मांगा गया तब स्थानीय SDM और CSP की बातों का सम्मान कर, यह निर्णय लिया गया कि दो दिनों तक के लिए आंदोलन को स्थगित किया गया।…

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png