भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने छात्राओं को किया साइकिल वितरण

0
10
  • विधायक देव ने 190 छात्राओं को दी साईकिलें

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के दरभा मंडल अंतर्गत ग्राम चिंगपाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगानार, मावलीपदर, छिंदबहार, तीरथगढ़, कोलेंग, सेजस दरभा, सेजस चिंगपाल की 190 छात्राओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने साइकिल वितरण किया।

मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान विधायक किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज दरभा मंडल में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं। बेटियां है तो कल है, बेटियां पढ़ेगी विकास गढ़ेगी। सभी बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास करना। किरण देव ने कहा कि यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि के विषय को लेकर पढ़ाई करें जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। श्री देव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को स्कूल आने में परेशानी न हो इसे देखते हुए सरस्वती साईकिल योजना के तहत बेटियों को साईकिल वितरण किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है। हमारी सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। साइकिल वितरण समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगानार की 24, मावलीपदर की 18, छिंदबहार की 42, तीरथगढ़ की 05, कोलेंग की 06, सेजेश दरभा की 63, चिंगपाल की 32 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। साथ ही छात्र बीमा दुर्धटना के तहत तीन छात्रों की असामायिक मृत्यु पश्चात उनके परिवारजनों को शासन द्वारा एक एक लाख रूपए का चेक दिया गया।इस कार्यक्रम में ए. जानकी राव जनपद अध्यक्ष ,अंनत राम कश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सीता नाग जिला पंचायत सदस्य, सरपंच ललिता कश्यप, पीलूराम कश्यप, बलराम, बुदरूराम, मंडल अध्यक्ष फूलसिंह सेठिया, संतोष बघेल, हरिप्रिया कश्यप, सामदेव नाग, शांति बघेल जनपद सदस्य, सोनमती नाग, गागराराम नाग, लखीधर, अमलसाय, धमेंद्र ठाकुर, महादेव कवासी, दलपत राय, बाबूल नाग, सुरेश सिंह, दुर्जन कश्यप, पीलूराम कश्यप, जनपद सीईओ केएल फाफा, बीईओ जगदीश पात्र एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।