विद्यार्थी नौकरी मांगने वाले नही नौकरी देने वाले बनें: केदार कश्यप

0
12
  •  सरकार के प्रयासों से बालिकाओं की दर्ज संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी, ड्रॉप आउट में आई कमी
  • वन मंत्री केदार कश्यप ने किया साईकिल वितरण

जगदलपुर मंगलवार को अपने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान बस्तर विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री केदार कश्यप पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरस्वती सायकिल योजना के तहत फरसागुड़ा, मुंडागांव, मांदलापाल, आमाबाल, घोटिया, सिवनी में साइकिल वितरण किया।

मंत्री केदार कश्यप ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि विष्णुदेव साय सरकार यहां के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने प्रतिबद्ध है। सरकार ने बस्तर में उच्च शिक्षा की बढ़ोत्तरी के लिए मेडिकल कालेज, बस्तर विश्वविद्यालय, हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर कॉलेज सहित बड़े संस्थाओं की स्थापना की है। आगे श्री कश्यप ने कहा कि सरकार की बेहतर योजनाओं के कारण बालिका शिक्षा में भी वृद्धि हुई है। शाला त्यागी विद्यार्थियों की संख्या में लगातार कमी आना इस बात का प्रमाण है। सरकार की योजनाएं लक्ष्य प्राप्ति की ओर हैं।

12वीं टॉपर छात्रा को देंगे स्कूटी

मंत्री केदार कश्यप ने घोटिया स्कूल में संबोधन के दौरान इस संकुल में 12वीं कक्षा में टॉपर बालिका को स्कूटी प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान स्कूली छात्रों सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे और जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान किया। बस्तर विकासखंड मे क्षेत्रीय प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के निर्माण का भूमिपूजन व वनाधिकार पट्टे का वितरण भी किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जनपद अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी, रूपसिंह मंडावी, संतोष बघेल, निर्देश दीवान सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।