पुलिस के शिकंजे में आए बस्तर के बंडलबाज, ऑन लाईन पेमेंट के नाम पर दुकानदारों से करते थे ठगी

0
15
  • फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर लगाया 35 हजार का चूना

-अर्जुन झा-

जगदलपुर बस्तर के कुछ युवा भी बंडलबाज बन गए और दुकानदारों को ऑन लाईन ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही दो बंडलबाज युवक पुलिस के शिकंजे में आए गए हैं। इन युवकों ने अमेजन पे से फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर दो दुकानदारों को हजारों रुपए का चूना लगाया था। सिरिसगुड़ा और गीदम निवासी इन बंडलबाजों ने अड़ावाल के दुकानों से 35 हजार रुपए के महंगे जूते और कपड़े खरीद कर फर्जी ऑन लाईन पेमेंट दिखाकर दुकानदारों को चूना लगाया था।

आरोपियों के खिलाफ जगदलपुर के बोधघाट थाना में मामला दर्ज हुआ था।

19 वर्षीय आरोपी किशन देवांगन पिता अनूप देवांगन निवासी गीदम जिला दंतेवाड़ा और 19 वर्षीय ओमप्रकाश बघेल पिता विमल बघेल निवासी सिरिसगुड़ा थाना बड़ाजी ने इस कारनामे को अंजाम दिया था। 16 मई को आडावाल स्थित न्यू सुंदर कलेक्शन कपड़ा दुकान में तीन युवक कपड़े खरीदने पहुंचे और शूट, टी शर्ट, जूता खरीदे। इसका बिल 15 हजार 800 रुपए का बना। युवकों ने क्यू आर कोड स्केन कर ऑनलाईन पेमेंट करने का झांसा देते हुए अपने मोबाइल फोन पर एक पेज दिखाया, जिसमें अमेजन पे से 15 हजार का ऑनलाईन पेमेंट न्यू सुंदर कलेक्शन के नाम पर शो हो रहा था। इसके बाद तीनों युवक दुकान से रफूचक्कर हो गए। इधर दुकान मालिक के अकॉउंट में रकम नहीं पहुंची और न ही दुकान संचालक के मोबइल फोन पर रकम जमा होने संबंधी कोई मैसेज आया। उसके बाद ये युवक राठी एंड संस में भी कपड़ा खरीदी करने पहुंच गए। वहां 19 हजार 500 रुपए की खरीदी कर क्यूआर कोड स्केन करके फर्जी पेज दिखाकर कुल 35 हजार 300 रु. का चूना दुकानदार को लगा दिया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी किशन देवांगन पिता अनूप देवांगन, ओमप्रकाश बघेल पिता विमल बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया। मामले को सुलझाने में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक अरुण मरकाम, सहायक उप निरीक्षक सतीश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक विजय तिर्की व कामदेव की विशेष भूमिका रही।