राजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब का उदघाटन 30 जुलाई को

0
663
  • दल्लीराजहरा निवासियों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त मार्शल आर्ट्स क्लब
  • केन्द्र और राज्य के गणमान्य मन्त्री, विधायक के हाथों होगा उदघाटन।
  • दल्ली राजहरा के गणमान्य नागरिकों एवँ छ ग खेल जगत की नामी गिरामी खेल हस्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।

दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट क्लब के उद्घाटन समारोह 30 जुलाई 2023 रविवार को अपरान्ह 3:00 बजे माननीय केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, माननीय नंदकुमार साय जी (अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ राज्य एवं औद्योगिक विकास निगम, कैबिनेट मंत्री दर्जा), माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया जी (मंत्री – महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन), माननीय श्रीमान कुंवर सिंह निषाद जी (संसदीय सचिव – छत्तीसगढ़ शासन), माननीय शिबू नायर जी (नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा), माननीय आर. बी. गहरवा मुख्य महाप्रबंधक (लौह अयस्क समूह, दल्ली राजहरा खदान ), सी. श्रीकांत महाप्रबंधक (लौह अयस्क समूह, दल्ली राजहरा खदान ), नितेश छत्री वरिष्ठ प्रबंधक (लौह अयस्क समूह, दल्ली राजहरा खदान ), सिस्टर जोसिया मैरी (प्राचार्य – निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल) अमित कुकरेजा जी समाज सेवी दल्ली राजहरा, अनिल खोबरागड़े जी के कर कमलों से होने जा रहा है।मार्शल आर्ट क्लब विगत 25 वर्षों से प्राथमिक शाला क्रमांक छह में संचालित है जिसमें जूडो ,कराते, म्यू थाई, ताइकांडो, थाई बॉक्सिंग, कलारिप्पयत्तू एवं इंडियाका आदि खेल का प्रशिक्षण दल्ली राजहरा के बीएसपी कर्मचारी के बच्चे एवं बालोद जिले के खिलाड़ियों को दिया जा रहा है।बालोद जिले के अलावा अन्य जिले के खिलाड़ी भी यहां विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे हैं। राजहरा मार्शल आर्ट क्लब पूरे हिंदुस्तान में यह एक ऐसा क्लब है जिसमें विभिन्न प्रकार के मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है इस मार्शल आर्ट की शुरुआत विधि पर 1999 में दल्लीराजहरा के प्राथमिक शाला क्रमांक छह के ग्राउंड में किया गया था। इसके पश्चात लगातार खिलाड़ी राज्य ,राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय ,स्तर पर पदक जीतकर लोह नगरी का नाम रोशन किए हैं।बी एस पी और राजहरा माइंस के सहयोग से मार्शल आर्ट क्लब समय-समय पर खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता, विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती आई है इसमें राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय ,एन आई एस ,कोच द्वारा प्रशिक्षण का कार्य करते आई है ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीत सकें। इस उद्घाटन समारोह में माननीय अतिथियों के अलावा सभी खेल संघ के पदाधिकारी शामिल हैं जिसमें छत्तीसगढ़ म्यू थाई संघ के महासचिव अनीस मेमन जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी एवं सचिव शंभू सोनीजी, छत्तीसगढ़ प्रदेश ताइक्वांडो संघ से रामपुरी गोस्वामी, छत्तीसगढ़ कराटे संघ से विजय तिवारी जी, छत्तीसगढ़ कलारिप्पयत्तू संघ के महासचिव कमलेश देवांगनजी, विवेकानंद मार्शल आर्ट क्लब के संचालक अमन यादव जी एवं दल्ली राजहरा के नामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जो इस क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर लौह नगरी का एवं जिले का राज्य का नाम रोशन किए हैं वह सभी उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी मार्शल आर्ट क्लब दल्ली राजहरा के संचालक लखन कुमार साहू ने दी।