भविष्य गढ़ने वाले अपने गुरुओं का किया शिष्यों ने सम्मान

0
76
  • गुरुनानक स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने की शानदार परंपरा की शुरुआत

दल्ली राजहरा नगर के हृदय स्थल स्थित  गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए “गुरुवर तुम्हें प्रणाम” थीम पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। स्कूल के 1997 से 2000 तक पास आउट पूर्व छात्र- छात्राओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय देकर इन छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की नींव रखी थी। सम्मान की कड़ी में सर्वप्रथम दिवंगत शिक्षिका जीएस कुमार, शिक्षक करवाड़े एवं श्री सहगल के परिवार वालों को सम्मानित किया गया। पश्चात शिक्षक पीआर इंदौरिया, शर्मा, पीके साव, किशोर वैष्णव, एस. कुरैशी, श्रवण, इंद्रजीत देवांगन, रमेश बैस,मोहनदास मानिकपुरी, वीरेंद्र सिंह, आरआर शुक्ला, शिक्षिका मनजीत मल्ली, सरला, गीता शुक्ला, पुष्पा साव, साधना रानी ठाकुर, अम्बा बैस, विनितांजलि दास, किरण श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, अनिता ठाकुर को सम्मानित किया गया।

भारी मन और नम आंखों से ली विदाई
आरंभ में सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर पूजन किया गया। स्वागत गीत
स्वागत भाषण तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। सभी शिक्षकों ने आशीर्वाद स्वरुप विचार
रखे तथा इस आयोजन को आने वाली पीढ़ी के लिए मील का पत्थर कहा। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र- छात्राओं ने भारी मन और नम आंखों के साथ एक दूसरे से विदाई ली। कार्यक्रम में आशा साहू, अनिल कुकरेजा, विनायक बुरंगे, प्रफुल्ल बोडखे, प्रणेश जैन, आरती जायसवाल, झुमझुम सरकार, किशोर कराडे, सिनियर मुनमुन सिन्हा यामिनी राठौर, संगीता, ऋतु, डॉली, प्रेमा राव, रेखा जैन, पिंकी, मीना, संजू जायसवाल, स्मिता, भारती, आशा, गोदी नसरीन, डिक्सन मैथ्यू, श्रीनू प्रसाद, बासवेल जोसेफ, अमित अग्रवाल, तलविंदर सिंह, राजा संधु, बैंजिल एंथोनी, जनार्दन, कमलेश जैन, चंद्रेश नाहटा, विक्रमजीत सिंह, बहादुर सिंह, अली अंसारी, हरविंदर सिंह, कलीम बड़गुजर, राजमल जैन, रवि गोगड़, देवराज जैन, विजय संचेती, विकास कथूरिया, सुनील, बलराम साहनी, हरजीत सिंह भाटिया, अब्दुल, संतोष कुरील, परमेश्वर डहवाल,संतोष जैन व अश्वनी कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।