दोस्त के साथ धोखाधड़ी व चोरी करनें वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस नें किया गिरफ्तार

0
218

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

आरोपी द्वारा अपनें दोस्त को नौकरी दिलानें का झांसा देकर धोखाधड़ी कर पैसा ऐंठनें वाले एवं घर में घुसकर मोबाईल का सीम व एटीएम कार्ड चोरी कर पैसा निकालनें वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस नें 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

दिनांक 31.03.2021 को प्रार्थी दिलीप नुरेटी थाना उपस्थित आकर इसके दोस्त रामकुमार नें कृषि विभाग में लिपिक की नौकरी दिलानें का झांसा देकर 46,500 रू0 की धोखाधड़ी किया एवं दिनांक 05.03.2021 को प्रार्थी के घर में जाकर उसकी अनुपस्थिति में केंनरा बैंक के एटीएम कार्ड एव ंबीएसएनएल के सीम कार्ड को चोरी कर खाता से कुल 6,04214 को निकाल लिया है कुल 6,50,741 रू0 के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करानें पर अपराध क्रमांक 43/2021 धारा 420, 454, 380 भादवि0 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी पश्चात् पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग व अति. पुलिस अधीक्षक, नीरज चंद्राकर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर, अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में नारायणपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी रामकुमार पुजारी की पतासाजी कर उसके किराये के मकान कुम्हारपारा नारायणपुर से घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध पूछताछ करनें पर

अपराध कारित करना कबूल किया एवं आरोपी द्वारा प्रार्थी को नौकरी लगानें के नाम पर भरा गया फार्म को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर से उसके मोबाईल से चोरी किया हुआ बीएसएनएल का सीम जो प्रार्थी के बैंक से लिक्ड है, प्रार्थी का केनरा बैक का एटीएम कार्ड, आरोपी का मोबाईल जिसमें पेटीएम चलाकर प्रार्थी के खाता से पैसा निकाला एवं दूसरे खाता में ट्रांसफर किया गया तथा आरोपी द्वारा प्रार्थी के खाता से पैसा निकालकर खरीदा हुआ मोटर सायकल कीमती 1,54,000 रू0, लेनेवा का लेपटाप कीमती 33,500 रू0, गैस सिंलेण्डर चुल्हा कीमती 6,640 रू0, दीवान पलंग, आलमारी, कुर्सी, टेबल कुल 28,400 रू0 को बरामद किया गया है, एवं आरोपी के एकाउण्ट में 1,60,000 रू0 ट्रांसफर किये गये जिसमें 1,56,000 रू0 शेष है को बैंक को प्रतिवेदन देकर फ्रीज कराया गया। आरोपी रामकुमार को दिनांक 01.04.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

प्रकरण के आरोपी को पकड़नें में थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार वर्मा एवं आरक्षक सुरेन्द्र बघेल, शंकर गोटा की सराहनीय भूमिका रही है।