कोरोना के दुसरे चरण में आज डौंडी ब्लाक से 44 जिसमे दल्लीराजहरा से 28 व चिखलाकसा से 10 संक्रमित मिले

0
1928

कोरोना की दूसरी लहर में कम्युनिटी स्प्रेड एवं लोगों की लापरवाही से संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है बालोद जिले के कुछ क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन की श्रेणी में आ चुके है जहाँ जल्दी ही जागरूकता का परिचय नहीं दिया अथवा प्रशासनिक कड़ाई नहीं की गई तो जल्द ही दुर्ग व रायपुर के जैसे बालोद के कई क्षेत्र भी कंटेंटमेंट जोन को घोषित करना पड़ सकता है |

कोरोना की दूसरी लहर बालोद जिले के लिए भयावह साबित हो रहा है |

दल्लीराजहरा में इस प्रकार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कल से कोविड केयर सेंटर का पुनः संचालन किया जा रहा है |

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 01 अप्रैल 2021 को डौंडी ब्लाक से 44, दल्लीराजहरा से 28, चिखलाकसा से 10 और डौंडी से 06 मरीजों की पुष्टि हुई है जो इस प्रकार है –

|| विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध कता है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें और फिर से कोविड को महामारी का रूप न लेने दे ||

कोविड अनुकूल व्यवहार के प्रति जनजागरूकता एवं नाइट कर्फ्यू का निर्धारित अवधि रात्रि 09:00 से सुबह 06 बजे तक सख्ती से पालन हो, इसके लिए आदरणीय कलेक्टर महोदय व आदरणीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आज दल्लीराजहरा में फ्लैग मार्च किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is flag-1024x682.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png