दिनांक 31.05.2023 पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव द्वारा बालोद पुलिस के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर, दी गई शुभकामनाएं मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने लिया था हिस्सा।दिनांक 25.05.2023 से दिनांक 28.05.2023 तक सेक्टर 01 भिलाई के बीएसपी क्रिकेट मैदान में आयोजित CISF मैत्री कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों के पुलिस टीम सहित पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसपी टीम, SBI HDFC बैंक टीम एवं मेडिकल विभाग के क्रिकेट टीमों ने भाग लिया


खिलाड़ियों के नाम:- बलराम श्याम,आरक्षक. जनेश्वर प्रसादआर. कीर्ति निषाद,आर. चंद्रशेखर,आर. सुमित पटेल,आर. कुंभलाल वर्मा,आर. परमेश्वर सिंह,आर. प्रवीण,आर. बनवारी लाल,आर. शैलेंद्र,आर. राजेश,आर. संजय,आर. राजकुमार,आर. अजय सिन्हा ।


घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
