राष्ट्रीय परीक्षाओं का केंद्र जगदलपुर करने अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

0
197

NEET, JEE, NTA, SSC, UGC NET, CTET, CUET जैसे राष्ट्रीय परीक्षाओं का केंद्र जगदलपुर में करने , नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा के पर्यवेक्षकों को बिना इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के परीक्षा कक्ष में प्रवेश , प्राइवेट स्कूलों के फीस को लेकर मापदंड तय करने हेतु जिला कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपा |जिला संयोजक वरुण साहनी ने बताया कि नीट, जेईई जैसे कई राष्ट्रीय परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बस्तर से भी हजारों परीक्षार्थी हजारों किमी . की दूरी तय करके रायपुर एवं अन्य राज्यों के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचते हैं ,जिससे परीक्षार्थियों को मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, परेशानियों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षाओं का केंद्र जगदलपुर हो , नवोदय विद्यालयों के पर्यवेक्षको के मोबाइल एवं अन्य उपकरण से नकल करवाने की बात भी पिछले सत्र में सामने आई थी जिसमे बिना इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ड्यूटी की मांग एवम प्राइवेट स्कूलों के फीस निर्धारण हेतु आवश्यक मापदंड तय करने की मांग की गई है |ज्ञापन सौंपने के दौरान गजेंद्र बघेल, शैलेश ध्रुव ,अवनीश मिश्रा ,अभिनव एवं अंशु नाग ,देवेश्वर साह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे |