रमकू बाई साहू को मिला स्वास्थ्य लाभ

0
363

दल्लीराजहरा – वार्ड नंबर 2 गणेश चौक पंडर दल्ली निवासी रमकुबाई साहू चर्चा में रही । रमकु बाई साहू जिनको वार्ड नंबर 2 के साहसी युवाओं ने दल्ली राजहरा के आम जनता के सहयोग से “हमर सुघर पंडर दल्ली सेवा समिति” के माध्यम से एक सर्व सुविधा युक्त मकान  4 सितंबर 2021 को विधिवत मकान सौपे पर थे । रमकु बाई साहू शुक्रवार को अस्वस्थ हो गई थी । उन्हें बुखार आ गया था पैरासीटामोल देने के बाद भी स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला, कुछ भी लाभ ना होते देख समिति के अध्यक्ष जीवन लाल साहू ने आरोग्य हॉस्पिटल के  डॉक्टर अमित कुमार तिवारी से बात किया। उन्होंने माता जी को हॉस्पिटल बुलाए , स्थिति को देखकर माताजी को भर्ती कर लिया गया ।भर्ती उपरांत निगरानी कक्ष में रखा गया संध्या 5:00 बजे बतलाए की इनको अत्यधिक कमजोरी है तथा एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता है कमेटी

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

के सदस्यों ने अपनी परेशानी तथा आर्थिक समस्या तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तोरन लाल साहू जी को बतलाए उन्होंने अपनी ओर से ₹1000 तथा समाजसेवी तरुण कुमार जी ने भी अपनी ओर से ₹1000 माताजी के इलाज के लिए दिए। रात्रि में माता को ब्लड दिया गया माताजी आज दोपहर 2:00 बजे पूर्ण स्वस्थ होकर घर वापस लौटी। तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी शनिवार रात्रि से माता जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे तथा आज सुबह माताजी से मिलने भी आए तथा उनकी स्वास्थ्य की जानकारी  लिए ।माताजी रमकु बाई साहू के इलाज एवं दवाई का खर्च आरोग्य हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित कुमार तिवारी ने पूर्णता निशुल्क कर दिया तथा राजाहरा पैथोलॉजी लैब के संचालक नितिन राम एवं न्यूटन जी ने अपनी ओर से पैथोलॉजी जांच भी निशुल्क किया । समिति की ओर से कार्यकर्ता जीवन लाल साहू, भोज राम साहू एवं शिव प्रसाद साहू तीनों पूरी तत्परता से माताजी के इलाज के लिए हॉस्पिटल में सहयोग करते रहे। समिति के सदस्य द्रोपति साहू ने सभी सहयोग कर्ताओं डॉ अमित तिवारी जी, तोरण लाल साहू जी, तरुण कुमार जी, आरोग्य हॉस्पिटल  नर्स बहने समिति के कार्यकर्ता जीवन लाल साहू ,भोज राम साहू एवं शिव प्रसाद साहू सभी को माताजी की सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg