- धाकड़ समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए पीसीसी चीफ
लोहंडीगुड़ा विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम छोटे परोदा में धाकड़ समाज की जिला स्तरीय महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज थे।
बैज ने भगवान रामचंद्र के चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज के पदाधिकारियों ने बैज का भव्य स्वागत किया। पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए श्री बैज ने कहा कि धाकड़ समाज के लोगों में शिक्षा के प्रति जो जागरूकता है, वह अतुल्य और अन्य समाजों के लिए अनुकरणीय है। धाकड़ समाज के युवक युवतियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर बड़े बड़े पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। धाकड़ समाज की एक विशेषता यह भी है कि यह समाज देने में विश्वास रखता है, लेने में नहीं। मैंने कभी यह नहीं सुना कि धाकड़ समाज ने कभी किसी राजनेता के पास किसी भी मांग को लेकर याचना की है। यह स्वाभिमानी समाज है। जिस समाज के लोग शिक्षित और स्वाभिमानी होते हैं, उस समाज को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता। श्री बैज ने कहा कि बेमिसाल सामाजिक एकजुटता भी धाकड़ समाज में देखने को मिलती है। इस समाज की माता बहनें भी बहुत ही जागरूक हैं और हर सामाजिक गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं। बैज ने कहा कि इस समाज के कार्यक्रम में आकर वे स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। दीपक बैज बीच बीच में चुटीली बातें भी करते रहे। उनकी मजाकिया बातों को सुन पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठता था। बैज ने कहा कि क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते वे हर सुख दुख में धाकड़ समाज के साथ खड़े रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले में सबसे अधिक जनसंख्या में धाकड़ समाज की है। शिक्षा के मामले में यह समाज अग्रणी है। सामाजिक आडंबरों से भी धाकड़ समाज मुक्त है।