दल्ली राजहरा आरएनसी क्रिकेट क्लब जाने चौथे दिन का हाल

0
418

आरएनसी क्रिकेट क्लब राम नगर चौक वार्ड नंबर 2 दल्ली राजहरा के द्वारा एंट्री क्रिकेट मैच के चौथे दिन आज पांच मैच हुए। प्रथम मैच 256 चौक एवं ब्लैक कैप के द्वारा खेला गया । 256 चौक के टीमद्वारा 7 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाएं ,सूरज ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक 24 रन का योगदान दिया। स्थानीय टीम ब्लैक कैप के मास्टर हुमेन्द्र कुमार साहू ने 30 रन बनाकर अपने टीम को विजय दिलाई इस मैच में हुमेन्द्र कुमार साहू को मैन आफ द मैच घोषित किया गया । दूसरे मैच ई /30 और गांधी चौक के बीच खेला गया ई /30 के कुणाल शर्मा ने सात सिक्स एवं 3बाउंड्री के मदत से 58 रन का योगदान दिया। इसके बदौलत टीम ने 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए । गांधी चौक की टीम ने 60 रन पर ही ऑल आउट हो गए गांधी चौक की ओर से सर्वाधिक अतुल ने 20 रन का योगदान दिया। तीसरा मैच आरसी इलेवन एवं सल हाई टोला के बीच खेला गया ।आरसी इलेवन ने 2 विकेट के नुकसान पर 102

रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके विरुद्ध सल हाई टोला की टीम ने 5 विकेट खोकर 92 रन ही बना पाई इस तरह आरसी इलेवन विजय घोषित किया गया। आरसी इलेवन की ओर से पुष्कर ने 5 सिक्स दो-चार की मदद से 38 रन का योगदान दिया सल हाई टोला की ओर से सर्वाधिक योगेश ने 27 रन बनाए ।चौथा मैच राजहरा माइन्स एवं पथरा टोला के बीच खेला गया प्रथम बैटिंग करते हुए पथरा टोला की टीम ने 3 विकेट खोकर 101 रन ही बना पाई।राजहरा माईन टीम की ओर से संजय ने सर्वाधिक 5 सिक्स की की मदद से 35 रन बनाए राजहरा माइन्स ने तीन विकेट खोकर 102 रन बनाकर इस मैच में अपनी जीत दर्ज की । फिरोज ने सर्वाधिक तीन सिक्स एवं 2 चौके की मदद से 26 रन बनाएं। मैन आफ द मैच

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

फिरोज को घोषित किया गया । पांचवा महत्वपूर्ण मैच अध्यक्ष इलेवन जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री शिबू नागर जी एवं राजहरा के पार्षदों के टीम अरब आरएनसी क्रिकेट क्लब के द्वारा खेला गया जो कि एक रोमांचक मैच था । अध्यक्ष इलेवन के द्वारा 2 विकेट खोकर 87 बनाएं अध्यक्ष एकादश की ओर से सोहेल ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 5 सिक्स एवं 1बाउंड्री के मदद से 38 रन बनाए अध्यक्ष महोदय ने 9 रन बनाकर आउट हो गए इन्हें धीरज निर्मलकर ने आउट किया।अध्यक्ष एकादश की ओर से रामरतन भरद्वाज जी सबसे उम्र दराज खिलाड़ी थे जिन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिए आर एन सी ने द्वीतीय बल्लेबाजी करते

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

हुए जबरदस्त शुरुआत की जान ने छह सिक्स एवम तीन-चार के मदद से अपने टीम के लिए 53 रन जोड़ें अजय ने भी जबरदस्त उनका साथ दिया ।इस तरह आरएनसी क्रिकेट क्लब ने पुनः उद्घाटन सद्भावना मैच की तरह इस मैच को भी जीत लिया । एक समय अध्यक्ष एकादसकी जबरदस्त फील्डिंग को देखकर जीत मुश्किल लग रहा था जिसे धुँवाधार बैटिंग करते हुए जान के 53 रन की बदौलत आरएनसी क्रिकेट क्लब ने अपने जीत दर्ज की।