प्रदेश के अधिकारी – कर्मचारियों को दिया दीपावली का उपहार

0
55
  • महंगाई भत्ते में पांच फीसदी वृद्धि से कर्मियों में छा गई ख़ुशी की लहर
  • शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा ने किया सीएम के फैसले का स्वागत


जगदलपुर. बस्तर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भूपेश सरकार द्वारा राज्य सरकार के अधिकारी- कर्मचारियों के दैनिक भत्ता (डीए) में पांच प्रतिशत की वृद्धि की जाने का स्वागत किया है. उन्होंने इसे दिवाली का बेहतरीन उपहार बताते कहा है कि सरकार के इस निर्णय से लगभग पांच लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही त्यौहार पर बाजार में भी धन की वर्षा भी होगी. प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए सरकार का यह निर्णय संजीवनी का काम करेगी। श्री शर्मा ने कहा कि महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकास्मिक वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा. जिन कर्मचारियों को छठवां वेतनमान मिल रहा है उनके महंगाई भत्ते में भी 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. राजीव शर्मा ने कहा कि सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से छत्तीसगढ़ के कर्मचारी बेहद प्रसन्न हैं और भूपेश सरकार की मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भूपेश है तो भरोसा है। श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐन दिवाली के मौके पर अपना वचन निभाते हुए शासकीय सेवकों को 5 प्रतिशत डीए का गिफ्ट दिया है इससे पहले शासकीय सेवकों ने पिछले महीने जब लंबी हड़ताल की थी तब वार्ता के दौरान सरकार ने वादा किया था कि दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी जिसे भूपेश सरकार ने पूरा कर दिखाया. श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों की जेब में पैसा डालने का काम किया है. इस बार पर्व के अवसर पर सरकार ने मात्र सरकारी कर्मचारियों के लिए ही नहीं किसानों व भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी खजाना खोला है राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त भी जारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार पैसा दे रही है तो लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी तथा बाजारों की रौनक लौटेगी. व्यापारियों की दिवाली भी वैभवशाली होगी. सरकार की उदारता से समाज के हर वर्ग में उत्साह है दिवाली उत्सव के साथ प्रदेश के वैभव में वृद्धि का द्वार भी खुलेगा।