नगर पंचायत अध्यक्ष ने सामाजिक प्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप निषाद समाज शीतला मंदिर और देवार समाज के भवनो में कुर्सी की मांग को की पूरी

0
132

नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने सामाजिक प्रतिनिधियों की मांग अनुरूप निषाद समाज /शीतला मंदिर समिति और देवार समाज में भवनो कुर्सी की मांग की पूरी सभी ने खुशी जाहिर किये

आज तहसील निषाद समाज सामाजिक भवन नगर पंचायत डौंडीलोहारा मे निषाद समाज के सामाजिक पदाधिकारीयों की मांग पर नवीन सुविधाओं के तहत 20 नग कुर्सी प्रदान किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू द्वारा 15 नाग और वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद व सभापति ममता शर्मा द्वारा 5 नग कुर्सी सामाजिक गति विधि के संचालन के लिए निषाद समाज को प्रदान किया गया साथ ही साथ शीतला मंदिर समिति को और देवार समाज सामुदायिक संस्कृतिक भवन में भी समाज के प्रतिनिधियों की मांग अनुरूप नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू द्वारा बैठक व्यवस्था के लिए शीतला मंदिर समिति / देवार समाज के सामाजिक व्यक्तियों की मांग पर कुर्सी प्रदान किये गए हैं इस निषाद समाज के सामाजिक भवन में वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद दसोदा भूआर्य समाजसेवी मनोज शर्मा के साथ-साथ वरिष्ठ एवं युवा सामाजिक प्रतिनिधि जंगलू राम निषाद राजेंद्र निषाद श्रवण निषाद धर्मेंद्र निषाद संजय निषाद मिलाप निषाद साधु राम निषाद धनराज निषाद मोहित निषाद प्यारेलाल निषाद ओमप्रकाश निषाद मिथिलेश निषाद हिमाचल निषाद दीपक निषाद सुरेंद्र निषाद दिलेश्वर निषाद प्रदीप निषाद नमू राम निषाद गरीब निषाद देवेंद्र निषाद सामाजिक पदाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू सभापति ममता शर्मा पार्षद दसोदा भुआर्य का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये और हर्ष व्यक्त किया