अब वाट्सएप से चलाया जाने लगा है सट्टे का खेल, तीन धराए

0
45
  •  जगदलपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

जगदलपुर बस्तर के उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा जुआ खेलाने वाले तीन सटोरियों पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

कोतवाली थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग लालबाग, कुम्हड़ाकोट, भगतसिंह वार्ड, माडिया चौक में मोबाईल वाट्सअप मैसेज से ऑनलाइन अंकों पर रूपयों का दांव लगाते हैं और ऑनलाईन सट्टा चला रहे हैं। इस सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के सुपरविजन में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए अलग -अलग टीमें गठित की गईं। टीमों द्वारा उक्त ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापे के दौरान संदेहियों से बरामद दो वीवो कंपनी एवं एक ओप्पो कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल वाट्सअप में रूपयों की हार जीत का दांव लगाकर आनलाईन जुआ सट्टा खेलाने के आंकड़े मिले। पकड़े गए आरोपियों में आस ठाकुर निवासी लालबाग, अर्जुन संतानी निवासी पथरागुडा भगतसिंह वार्ड एवं नीतीश पीकार्फ निवासी हाटकचोरा शामिल हैं। उनके कब्जे से तीन नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 4160 रू. बरामद जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क) 7(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस खेल का भंडाफोड़ करने में निरीक्षक सुरेश जांगड़े उप निरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर, अमित सिदार, लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, अनिल कन्नौजे, सहायक उप निरीक्षक लंबोदर कश्यप, आरक्षक भुपेंद्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर, नकुल नुरूटी, उत्तम ध्रुव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।