नवंबर तक निःशुल्क चावल वितरण करने का फैसला निर्धन व गरीब परिवारों के लिए संजीवनी – राजीव शर्मा

0
178

भूपेश बघेल सरकार के फैसले से 2 करोड 51 लाख से अधिक लोग होंगे लाभान्वित.

जगदलपुर।कांग्रेस की भूपेश सरकार ने वैश्विक महामारी की मार झेल रहे प्रदेश के निर्धन निसहाय गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर उनके हित में जो निर्णय लिया वह कारगर साबित होगा.

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है जुलाई माह से लेकर नवंबर माह तक चावल निशुल्क प्रदान करने की घोषणा निर्धन गरीब परिवारों के लिए संजीवनी का काम करेगा उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहीं उन्होंने आगे कहा की प्रदेश के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवंबर तक का चावल निशुल्क दिया जाएगा इसके साथ ही संवेदनशील मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्ड को पीएम गरीब कल्याण योजना के संकट अतिरिक्त चावल भी देने की घोषणा की है मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के इस घोषणा से प्रदेश के 67

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

लाख 90 हजार 987 राशन कार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवार को राहत प्रदान करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई और जून महीने का भी चावल निशुल्क वितरण किया है इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड प्राथमिकता वाले राशन कार्ड अन्नपूर्णा राशन कार्ड एवं निराश्रित और निशक्तजन को जारी राशन कार्ड धारियों को लाभ मिलेगा इसके साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्ड धारियों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी प्रधान किया जाएगा श्री शर्मा ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखकर समय-समय पर उन्हें लाभान्वित करने का जो कार्य कर रही है वह निश्चित ही प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए एक कारगर साबित होगी प्रदेश की जनता को सरकार की मंशानुरूप शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने का जो प्रयास माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया जा रहा है गड़बो नवा छत्तीसगढ़।