दिव्यांग छात्रों को संसदीय सचिव रेखचंद जैन व क्रेडा चेयरमेन मिथिलेश स्वर्णकार ने पढ़ाई के लिए प्रदान किया एंड्रायड मोबाइल

0
169

अब अपना भविष्य संवारने दिव्यांग बच्चों के काम आएगा मोबाइल

दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदना दिखाने के लिए नेताद्वय ने माना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार

जगदलपुर:- कोरोना संक्रमण काल की वजह से लगे लॉकडाउन और स्कूलों में अध्ययन कार्य ऑनलाइन की वजह से कई छात्रों के सामने विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर वर्ग की समस्याओं के निदान में जुटी है।शासन की मंशा है कि कोई भी छात्र का भविष्य किसी सुविधा के अभाव में अंधकार में ना हो जाए।इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा आज संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन व क्रेडा चेयरमेन मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से हायर सेकेंडरी आड़ावाल के जयमन ठाकुर,दृष्टिबाधित विद्यालय के सूरदास मरकाम,भगत सिंह स्कूल लालबाग के संजय मौर्य को मोबाइल प्रदान किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

विधायक रेखचंद जैन व क्रेडाचेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार ने बताया की प्रदेश की सरकार लगातार गरीब छात्रों एवं दिव्यांगों के लिए भी बेहतर कार्य कर रही है।इसी के तहत आज तीन दिव्यांग छात्रों को सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन दिया गया।उन्होंने बताया कि अब तक 28 सेट मोबाइल फोन दिव्यांगों को वितरित किए गए हैं एवं आगे भी प्राप्त दस्तावेज के आधार पर जरूरतमंद छात्रों की मदद की जाएगी।इस अवसर पर जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, पार्षद राजेश राय,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के राजेंद्र पांडे, देवाशीष चौधरी विकास दुग्गड़ मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg