बालोद – जिला अस्पताल बालोद में मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हो गई | मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में नर्स व डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को गर्भवती महिला बिटान बाई निवासी ग्राम पारागांव प्रसव जांच करवाने के लिए जिला अस्पताल गए थे जहाँ डॉक्टर ने चेकअप और सोनोग्राफी रिपोर्ट के बाद बताया कि पेट में पानी कम है जिसके लिए महिला को भर्ती कर रविवार को ही ऑपरेशन करने की बात कही | लेकिन अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के चलते रविवार को ऑपरेशन नहीं किया गया और महिला ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया | इस बात से गुस्साए परिजन व ग्रामीण अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे कि अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला व जुड़वाँ बच्चे एक साथ तीन लोगों की जान चली गई अब तो अस्पताल स्टाफ पर कारवाई के बाद ही हम शव लेकर जायेंगे |
महिला के पति के अनुसार – रविवार की रात्रि प्रसव पीड़ा के दौरान स्टाफ नर्स को इस बात की जानकारी दी गई लेकिन महिला की चेकअप की बात तो दूर देखने के लिए भी बत्तमीजी से बात की गई उनका कहना यह था कि क्या हम एक ही मरीज को देखने के लिए ही बैठे है क्या उसके लिए रात भर जागते रहे | उसके बाद दुसरे अस्पताल भी ले जाने की बात कही गई लेकिन अस्पताल स्टाफ उसके लिए भी राजी नहीं हुए |
यह पहला केस नहीं जिला अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही के चलते कई और ऐसे अनगिनत मामले आ चुके है लेकिन प्रशासन को इस बात की जरा भी फिक्र नहीं है | कारवाई के नाम पर कुछ दिनों के लिए सस्पेंड या कहीं और ट्रांसफर |
इस प्रकार परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए तहसीलदार, सीएमएचओ एवं अन्य पुलिस अधिकारी परिजनों से बात कर मामले को शांत कराने की कोशिश में लगे हुए है |