जामड़ी पाटेश्वर धाम को डीएफओ की ओर से नोटिस के विरोध में पाटेश्वर सेवा संस्थान की ओर से प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा गया

0
1014

आज पाटेश्वर सेवा संस्थान पंजीयन क्रमांक 1100 की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के नाम एक पत्र भेजा गया जिसमें भारतवर्ष के प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के वन क्षेत्र स्थान में स्थित जामड़ी पाटेश्वर धाम को वहां की डीएफओ सतोविसा समाजदार की ओर से धारा 80 क के

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

तहत नोटिस जारी किया गया है कि यदि इस स्थान के निर्माण की अनुमति नही ली गई है तो इस धार्मिक स्थान में निर्मित सभी निर्माण प्रशासन की ओर से हटा दिये जाएगे यह नोटिस पहले 11 सितंबर 2020 एवं दूसरा नोटिस 7 नवंबर 2020 को दिया गया है संस्थान ने इस

This image has an empty alt attribute; its file name is image-12.png

विषय पर विस्तार से बताया कि यह धार्मिक स्थान हजारों वर्षों से समस्त क्षेत्र वासियो के द्वारा पूजित है 1975 से परम पूज्य सद्गुरुदेव राजयोगी बाबा जी की तपस्थली है और संत राम बालक दास जी 1986 में 9 वर्ष की आयु से यहां गुरुजी के साथ रहकर समाज की और गोमाता की सेवा में लगे हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-10.png


मां कौशलया जन्मभूमि मंदिर का निर्माण पंचमुखी हनुमान मंदिर और इसी के साथ गौशाला सीता रसोई विद्यालय आदि का निर्माण भक्तों के सहयोग करोड़ों रुपए की लागत से किया जा चुका है बड़े-बड़े साधु संत धर्माचार्य शंकराचार्य का आगमन यहां होता रहता है आर एस एस के मुख्य सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी भी इस संस्थान में आकर रात्रि विश्राम कर चुके हैं

This image has an empty alt attribute; its file name is shankar-1024x682.jpg

इस जगह पर लगातार धार्मिक आयोजन जैसे श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा एवं गौ कथा चलती रहती हैं इसी के साथ प्रतिदिन भंडारा भी चलता है इस संस्थान में महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा मध्य प्रदेश पंजाब एवं जम्मू कश्मीर से भक्तों का विशेष लगाव है परम पूज्य संत राम बालक दास जी गौ रक्षा एवं सनातन धर्म के कार्यों के लिए पूरे भारतवर्ष में घूम कर सेवा कर रहे हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png


छत्तीसगढ़ में बहुत से देवस्थल फॉरेस्ट भूमि पर बने हैं लेकिन केवल पाटेश्वर धाम को नोटिस देना एक षड्यंत्र लगता है डीएफओ की यह कार्यवाही उन्माद बढ़ाने वाली है इस नोटिस से बालोद जिले में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है क्योंकि यहां के जनमानस में पाटेश्वर धाम का बहुत बड़ा सम्मान है इसलिए भक्तों की आस्था को देखते हुए जिसमें भक्तों के करोड़ों रुपए

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

लगे हुए हैं और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस संस्थान पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं तो अब डीएफओ द्वारा यह नोटिस देना सरासर नाइंसाफी है और प्रशासन को आगाह करती है कि भारत के सनातनी भक्तों की परीक्षा ना ली जाए प्रशासन की ओर से तुरंत इस भूमि का पट्टा संस्थान के नाम किया जाए ताकि भक्त लोग शांति से वहां पर आ जा सके इसलिए एक बार फिर केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की सरकार से निवेदन है इस और विशेष ध्यान दिया जाए |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png