दल्लीराजहरा खनिज नगरी में चल रहे अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सातवें दिन 02 अप्रैल को पूल बी का एकमात्र लीग मैच खेला गया जहां राजहरा मांईस एंव युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा की टीम 02 -02 की बराबरी पर रहें। लेकिन राजहरा मांइस की टीम अपने पूल में बेहतर प्रदर्शन एंव गोल औसत के आधार पर टुर्नामैंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने मे सफल रहा अब आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का दोनों सेमीफाइनल मैच 03 अप्रैल दिन बुधवार को केरला पुलिस विरूद्ध बंगलौर एंव केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड केरला एंव राजहरा मांईस के मध्य शाम 06 बजे से खेला जाएगा ।वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच 04 अप्रैल को खेला जाएगा जहां विजेता टीम को एक लाख एंव उप विजेता टीम को पचास हजार रूपए नकद सहित ट्राफी से पुरूस्कृत किया जायेगा। 02 अप्रैल को राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में खेले एक मात्र लीग मैच में राजहरा माइंस के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में बढ़िया तालमेल से खेलते हुए दो गोल किये राजहरा मांईस के लिए पहला गोल 21 वें मिनट में जर्सी नं 07 लोकेश निषाद ने किया और अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। इसके बाद खेल के 40 वे मिनट में जर्सी नं 15 सुरेश कुमार ने दुसरा गोल कर दो गोल की बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक राजहरा मांईस की टीम उड़ीसा से शुन्य के मुकाबले दो गोल से आगे रहें । मध्यांतर के उड़ीसा के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन एंव काफी तेज फुटबॉल सहित नपे तुले पासिंग से खेलते हुए राजहरा मांइस के खिलाड़ियों को छकाते हुए सेकंड हाफ के 35 वे एंव 42 वे मिनट में उड़ीसा के खिलाड़ी जर्सी नं 09 अविनाश मुंडा ने लगातार दो किये और टीम को बराबरी पर ला दिया इस तरह निर्धारित समय तक राजहरा मांईस एंव युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा के बीच आखिरी लीग मैच दो- दो की बराबरी पर छूटा लेकिन राजहरा मांईस की टीम मैच ड्रा खेलने के बाद भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
02 अप्रैल को आयोजित मैच के मुख्य अतिथि तनवीर अहमद डिप्टी कमांडेंट, सी.आई.एस.एफ.रहे विशेष अतिथि के रूप में रजत कुमार बैनर्जी महाप्रबंधक ट्रैनिंग मांईस, श्रीमती पुरोबी वर्मा पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष, श्रीमती नंदा पसीने, देवन्तीन पारकर, रेखा शांडिल्य, आदर्श श्रीवास्तव ए.जी.एम.राजहरा मांइस,शैलैष व्यास ए.जी.एम. आशुतोष माथुर, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने किया
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ,उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा सचिव त्रिनाथ नायडू ,संगठन सचिव गौतम बेहरा,कमलाकर सिंह, संजय रावत, मनोज परेरा, अवध राम, हरख साहू चुन्नी लाल , द्रोण कुमार, सुरेश वर्मा, विल्सन फर्नाडीज, सतीश जान, राजेंद्र कुमार निषाद, आशीष गुप्ता, भूपेंद्र श्रीवास, बृजलाल महतो ,उमेश पटेल, अमृतपाल अजय ऑस्टिकर, नरेंद्र जनबंधु, विजय सिंह, संजय सिंह, वरिष्ठ गोलकीपर ए.उदयकुमार, सहित बड़ी संख्या दर्शकगण उपस्थित रहे। पूरे मैच के दौरान कमेन्ट्री संजय रावत एंव भूषण निर्मलकर कियाl
आज के मैच के आफिसियल्स एंव रैफरी दीपेश डे, रायसिंह कांगरा, प्रफुल्ल कुमार विशाल प्रजापति, अमन कुमार प्रसाद, रविन्द्र रजवाड़े, शंकर बहादुर लामा, विजय आंनद डाडेल, एंव मैच कमिश्नर रूबी डेविड रहेlउपस्थित अतिथियों का राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब के पदाधिकारियों एंव सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर कर आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया l