कोतवाली पुलिस द्वारा आईटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया

0
168

कोतवाली पुलिस द्वारा आई0टी0 एक्ट के मामले में विगत 02 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही वर्ष 2014 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पतासाजी कर, गिरफ्तार किया गया |

सिटी कोतवाली जगदलपुर में विगत दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 08.11.19 को पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थिया ने आरोपी किशन शर्मा के खिलाफ प्रार्थिया के नाम से आई0डी0 बनाकर अश्लील फोटो एवं गंदा गंदी मैसेज फेसबुक में अपलोड किया तथा घटना दिनांक को आरोपी ने अपने आटो को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर प्रार्थिया को ठोकर मार दिया है कि रिपोर्ट पर अप0क्र0 577/2019 धारा 279,337,509-ख भादवि एवं 67 आई0टी0 एक्ट कायम कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी घटना कारित कर लगातार फरार रहा, जिसका पतासाजी किया जा रहा था। कि आरोपी किशन शर्मा अपना स्थायी सकुनत को छोड़कर ग्राम नेगीगुड़ा में किराये के मकान पर छिपकर रह रहा है कि सूचना मिलने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, टीम रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस पार्टी के द्वारा धेराबंदी कर आरोपी किशन शर्मा को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर घटना दिनांक को अपराध कारित करना स्वीकार किया। आरोपी किशन शर्मा उर्फ प्रीतमलाल शर्मा पिता मनोहर लाल शर्मा उम्र 20 साल नि0 गंगानगर वार्ड थाना बोधघाट जगदलपुर हाल नेगीगुड़ा को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg

सिटी कोतवाली जगदलपुर में विगत 07 वर्षो से लगातार फरार स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय जगदलपुर के अपराध क्रमांक-476/2014 धारा 324 भादवि0 के मामले में जारी आरोपी स्थायी वारंटी महेन्द्र सिंह उर्फ छोटु पिता स्व0 अनिल सिंह निवासी दाण्डपारा धरमपुरा नं0 01 जगदलपुर, जो घटना कारित कर लगातार फरार था। जिसका लगातार पतसाजी किया जा रहा था। इस दौरान मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी वारंटी कालीपुर क्षेत्र में घुम रहा है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम कालीपुर रवाना किया गया। जहाॅ पर पहुंचकर, टीम द्वारा आरोपी की पता साजी कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिनसे पुछताछ व तस्दीक करने पर अपना नाम महेन्द्र सिंह उर्फ छोटु पिता स्व0 अनिल सिंह निवासी दाण्डपारा धरमपुरा नं0 01 जगदलपुर का होना बताया। जिसे माननीय न्यायालय में विधिवत् स्थायी वारंटी मय आरोपी के पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:

निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, होरीलाल नाविक, पीयुष बघेल, सउनि0 नरहरि वैष्णव, प्रआर0 बबलु ठाकुर, आरक्षक गौतम सिन्हा एवं दीपक कुमार।