छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव गुरुवार को जगदलपुर एयरपोर्ट ट्रांजिट विजिट में पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद नारायणपुर जिले के लिए रवाना हो गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आगामी दिनों में पेशा कानून के परिपालना को लेकर लोगों से चर्चा कर रहे हैं और अनुच्छेद क्षेत्रों में इसे लागू भी करने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा जिले में आयोजित इस पर आदिवासी नेताओं से मुलाकात हो सकती है।
दूसरी तरफ अधिकारिक सूत्रों के अनुसार नारायणपूर में रामकृष्ण हास्पिटल में भवन का लोकार्पण करेंगे वहीं जावंगा में भी स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल भी रवाना हुए। इस दौरान निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व महापौर जतीन जयसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश यदु, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, पूर्व पार्षद राजेश चौधरी, युवा नेता प्रशांत जैन, विजेंद्र ठाकुर,अनुराग महतो,अल्ताफ उल्ला खां सहित अन्य उपस्थित थे।