दल्लीराजहरा – शिक्षक ही बच्चों का भविष्य निर्माता है और जिस तरह से इस वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के दौरान अपनी भूमिका का पूरी सफलता के साथ निर्वहन किया है वह सराहनीय है |
उक्त बातें मुख्य महाप्रबंधक (खदान एवं रावघाट परियोजना) एवं डीएवी विद्यालय के चेयरमेन तपन सूत्रधार जी ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कही | विद्यालय के सभागार में शिक्षक दिवस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया | शामिल कार्यक्रमों में विद्यालयीन बालिकाएं अनन्या सिंह एवं आर्ची जैन ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय को भावविभोर कर दिया | विद्यालय के हेड बॉय द्रोण बोपचे एवं हेडगर्ल गौतमी साहू ने भाषण प्रस्तुत कर अपने उद्बोधन में शिक्षकों को सम्मान नवाजा | शिक्षक दिवस के इस भव्य कार्यक्रम को विद्यालय की प्राचार्या अलका शर्मा ने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में कहा
कि विद्यालय शिक्षकों के अथक प्रयत्न से उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है | इसका ही प्रतिफल है कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम साल दर साल लगातार बेहतर से बेहतर होता जा रहा है | इस गरिमामयी कार्यक्रम में शिक्षक एल कश्यप ने भाषण एवं अमित दुबे ने कविता पाठ प्रस्तुत किया | वहीँ अनामिका पाण्डेय ने भी सुन्दर भाषण प्रस्तुत कर शिक्षकों की महत्ता को प्रतिपादित किया | शिक्षक दिवस के इस गरिमामयी समारोह में डीजीएम् पर्सनल प्रताप शेखर नायक, राजेंद्र बेहरा एवं पालक संघ की संगीता बेरा विशेष तौर पर उपस्थित थे | सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया | कार्यक्रम में विद्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे | सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरीश दुबे एवं एस कुमार ने की |