जगदलपुर – वन्य प्राणियों की रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी। वृक्षों व जीव जंतुओं के नाम पर सामान्यज्ञान का हुआ प्रतियोगिता |
बस्तर जिले के माचकोट तिरिया वन परिक्षेत्र के गणेश बाहर नाला में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर माचकोट तिरिया जंगल में स्कूली छात्र छात्राओं को ट्रेकिंग कार्यक्रम कराया गया । जो सामान्यज्ञान प्रतियोगिता के साथ साथ जीव-जंतुओं की रक्षा करने के उद्देश्य भी बताया गया ।वहीं ट्रेकिंग के दौरान, लोगों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित किया गया । साथ ही ट्रेकिंग के दौरान, लोगों को वन्यजीवों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कई जागरूकता-निर्माण गतिविधियों का आयोजन किया गया।
एस डी ओ सुषमा नेताम ने बताया कि प्रकृति के पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में वन्यजीव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसका कोई भी नुकसान पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इस प्रकार, वनस्पतियों और जीवों को संरक्षित करना महत्वपूर्ण हो जाता है। भारत एक जैविक हॉटस्पॉट है। यह कई जानवरों की प्रजातियों का समर्थन करता है।ट्रेकिंग कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी माचकोट रौतीय , वन परिक्षेत्र अधिकारी कोलेंग सर्वजीत सिंह , वनपरिक्षेत्र अधिकारी दरभा हेमंत ठाकुर वनपरिक्षेत्र अधिकारी करपावंड नागर , कमल तिवारी रेंजर बस्तर व भारी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं व वन कर्मचारी उपस्थित थे।