प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा एनएमडीसी के सीएमडी से बस्तर संभाग के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और आर्थिक सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा की

0
121

जगदलपुर। प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं बस्तर समेत 5 जिले दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डागांव और नारायणपुर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने एनएमडीसी के सीएमडी सुमीत देव से बस्तर संभाग के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और आर्थिक सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा की। 4 अक्टूबर को हैदराबाद के एनएमडीसी मुख्यालय में उद्योग मंत्री का सीएमडी सुमीत देव, एनएमडीसी के सलाहकार बस्तर के पूर्व कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव समेत एनएमडीसी के अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। लखमा ने कहा कि बस्तर के बैलाडिला के बचेली और किरन्दुल में लौह अयस्क का उत्पादन एनएमडीसी कर रहा है। जिससे प्रतिवर्ष करोड़ों की आमदनी होती है। इसलिए एनएमडीसी को बस्तर विकास के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहायता बस्तर संभाग के सभी जिलों के लिए करना चाहिए। विशेष कर छात्र-छात्राओं को उनकी पढ़ाई और रोजगार के लिए विशेष पहल होनी चाहिए। सीएमडी ने हर साल सीएसआर और डीएमएफ मद से बस्तर के विभिन्न जिलों को दिए जा रहे सहयोग की जानकारी दी। साथ ही कहा कि एनएमडीसी छग सरकार के साथ मिलकर बस्तर संभाग के विकास के लिए संकल्पित है। स्थापना काल से ही बस्तर संभाग में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल आपूर्ति, पोषण, क्षमता निर्माण और आधारभूत संरचनाओं सहित स्थानीय निवासियों के संर्वागिण विकास के लिए निगम हर संभव प्रयास करता है। मेडिकल कॉलेज जगदलपुर और एजूकेशन सिटी में भी एनएमडीसी का योगदान काफी है। उद्योग मंत्री ने उम्मीद जताई की वर्तमान में दिए जा रहे आर्थिक मदद में बढ़ोत्तरी की जाए ताकि आदिवासी और अन्य वर्ग के कमजोर लोगों को ऊंचा उठाने में राज्य शासन की पहल को गति मिल सके।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg