जगदलपुर आज छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज जी के आदेशानुसार जगदलपुर मुख्यालय कॉंग्रेस भंवन में राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली को लेकर कोंग्रेसियों ने आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया..इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी,संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन,चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, इंद्रावती प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू,निगम अध्यक्ष कविता साहू,साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य सहित महिला कॉंग्रेस व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा आज सच्चाई की जीत व तानाशाह की हार हुई है।
राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है..जिसको लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भी इस जीत का जश्न मना रहा है इस अवसर पर साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने कहा,आज इस अलोकतांत्रिक तानाशाही सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने एक करारा प्रहार किया है,आज राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता बहाली ने सत्य की जीत करार दिया और कहा कि जो सत्य की राह पर चलते हैं उन्हें कोई नही रोक सकता,यह जीत पूरे भारतवासीयो की जीत है मैं सिर्फ इतना कहूंगा”यह नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की जीत है” इस अवसर पर..यशवर्धन राव,वरिष्ठ कॉंग्रेसी उमाशंकर शुक्ला, शंकर ठाकुर,नरेंद्र तिवारी,सरला तिवारी,अनवर खान,अतिरिक्त शुक्ला,मनोज साहनी, हेमू पंडित,रविलाल तिवारी,सेमियल नाथ,सूरज कश्यप,पार्षद विक्रम डांगी,कोमल सेना, बलराम यादव,सूर्या पानी,कमलेश पाठक,वेंकट राव,जशवंत सिंह,जाहिद हुसैन,महेंद्र महापात्र,महेश द्विवेदी,जावेद खान,रामशंकर पिल्ले,अभिषेक नायडू,अमरनाथ सिंह,अल्ताफ खान, विजेंद्र ठाकुर, महेश ठाकुर, जयपाल सिंह चौहान,गिरीश साहू,मोना पाढ़ी,शादाब अहमद, संजू जैन,हरीश साहू,सुलो कश्यप,रामेश्वर बिसाई, सोनू कश्यप, संपत मंडावी, सोमनाथ बघेल, यशवंत,एस नीला,उस्मान रज़ा, विनोद तिवारी, राजीव चालकी,रोहीत,अशोक मंडावी, राकेश सिंह, मलय विश्वास,संदीप,संजय, ननकू गुप्ता, आकिब रज़ा, मेराज, सोनू, अशफाक, संतोष ठाकुर, गौरव तिवारी, विजय बघेल, राहुल सेठिया, हर्षल, सन्नी, विक्की,बल्लू, चैतराम, अमृत, महेश, दिनेश सुनील, बंशी, फुलदास, राकेश, देवी, माखन लाल, चुन्नीलाल, अशोक मंडावी,भैरव, जपयाल आदि मौजूद रहे।