गांव गांव में कोरोना जांच व जन जागरूकता शिविर का आयोजन

0
315

बालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन में समुदाय स्तर पर संक्रमण, रोकथाम व बचाव हेतु निरन्तर कोरोना जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है उक्त शिविर ग्राम पंचायत भवन व कला मंच में आयोजित की जाती है, शिविर का मुख्य उद्देश्य समय पूर्व जांच कर धनात्मक व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उपचार प्रबंधन कर लोगों को संक्रमण से बचाना। कोरोना जांच शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण स्तर की महिला मंडल, एवम् अन्य समूह का यदि शिविर में सहयोग मिलता तो शत प्रतिशतउपलब्धि मिलती कहीं कहीं आज भी लोग जांच कराने से डरते व विरोध करते हैं जिनके लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी होना आवश्यक है आयोजित शिविर में कहीं कहीं पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग रहा एवम् अभी वर्तमान में चल रहे रोजगार गारंटी कार्य स्थल पर बहुत से लोगों ने अपना COVID जांच कराने में रुचि दिखाईं जो अच्छी पहल है, उक्त शिविर हेतु। के. आर .उर्वशा बी ई टी ओ द्वारा
स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों से जानकारी लेकर कार्य योजना बनाकर शिविर का संपादन करते हैं
शिविर में विकास खंड गुरूर के मेडिको लेब technologist श्री दुर्गेश ध्रुव, चमन कुर्रे, श्री मति नीतू भुआर्य, रेशमा, रंजीता कुर्रे एवम् ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक लक्ष्मीनारायण सिन्हा, निकेश निषाद, जे डी गंधर्व, देवेन्द्र साहू, भुवन साहू नागेश श्रवण एवम् वाहन चालक ओमकार, तिलेश्वर यादव गैंद लाल सहयोग करते हैं
कल दिनांक 4.1.21 को COVID जांच शिविर ग्राम भोथली,अरकार मोखा एवम् पुरूर में आयोजित की जाएगी
जिनके लिए जनप्रतिनिधियों से अपील की जाती है कि उक्त शिविर में अपना योगदान देवे।
साथ ही हमे संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों की नियमित धुलाई, अनावश्यक रूप में भीड़ भरी जगहों में जाने से बचे, फेस मास्क का उपयोग, किसी भी प्रकार के लक्षण चिन्ह होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय जांच व परामर्श लेवें।