- पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल(भा ०पु o से o) के निर्देशन में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता साइबर फ्रॉड के 2 आरोपी ग्वालियर एवं भोपाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार ।
- क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर प्रार्थी से किया था धोखाधड़ी l
- साइबर सेल टीम बालोद व चौकी पिंकापार की रही विशेष भूमिका।
थाना देवरी के अपराध क्रमांक 179/24 धारा 420 आईपीसी के प्रकरण में प्रार्थी को क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम से उसके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर 9285336681 से कॉल कर उसके क्रेडिट कार्ड से 50878, व 8451 कुल 59329 रुपए की धोखाधड़ी किया गया था अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु चौकी पिनका पार व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर भोपाल व ग्वालियर मध्यप्रदेश रवाना किया गया। बैंक से जानकारी प्राप्त करने पर लाभान्वित खाता कोटक महिंद्र बैंक अकाउंट न 7247477336 नाम महेंद्र कुशवाह पिता नंद लाल कुशवाह उम्र 21 पता ग्राम अमरोल पोस्ट अमरोल थाना चिनो जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश 474001 के नाम से पाया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग (भापुसे),के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, योगेश कुमार पटेल (भापुसे), के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर नेतृत्व में साइबर फ़्राड के प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व चौकी पिनकापार से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के पता साजी हेतु को मध्यप्रदेश रवाना किया गया था टीम द्वारा ग्वालियर पहुच कर आरोपी के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी नाम महेंद्र कुशवाह पिता नंद लाल कुशवाह उम्र 21 पता ग्राम अमरोल पोस्ट अमरोल थाना चिनो जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश 474001 एवं शंकर प्रजापति पिता त्रिलोकी प्रजापति उम्र 31 पता ग्राम बाग सेवनिया मकान न 52 थाना बाग सेवनिया भोपाल मध्यप्रदेश को भोपाल से गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी का नामः-
1. नाम महेंद्र कुशवाह पिता नंद लाल कुशवाह उम्र 21 पता ग्राम अमरोल पोस्ट अमरोल थाना चिनो जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश 474001
2. शंकर प्रजापति पिता त्रिलोकी प्रजापति उम्र 31 पता ग्राम बाग सेवनिया मकान न 52 थाना बाग सेवनिया भोपाल मध्यप्रदेश
जप्त मशरूका-
1. नगदी रकम 2000 रूपये।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में विशेष भूमिकाः-
चौकी प्रभारी पिनका पार अजित महोबिया , प्रधान आरक्षक थालेश्वर सुधाकर , आरक्षक चिमन सिन्हा ,
सायबर सेल -प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू, आरक्षक योगेश गेडाम,पूरन देवांगन, योगेश पटेल , गुलझारी साहू की सराहनीय भूमिका रही।