डी मैक दल्ली,मॉडर्न आर्ट क्लब के द्वारा आठवीं बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी महिला दिवस में दल्ली राजहरा से योगा, डांस,एजुकेशन एवं समाजसेवा से संबंधित क्षेत्रों में जिनकी विशेष उपलब्धि हैं, उनको वुमेन आइकॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम समाज सेविका अवार्ड के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा जी, योग गुरु अवार्ड जानवी उदासी, योग गुरु अवार्ड अनीता उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित श्वेता शर्मा , बॉक्सिंग कोच के लिए टामिन साहू , वर्षा भारद्वाज जुंबा फिटनेस,इन सभी को वूमेन अचीवर अवार्ड 2025 से नवाजा गया। इसके साथ खेलकूद , गेम, रैंप वॉक मॉडलिंग, डांस, के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया ।
डी मैक लगभग 15 वर्षों से लगातार दल्ली राजहरा में गरबा, समर कैंप डांस मेहंदी रंगोली स्पोकन इंग्लिश कर्सिव राइटिंग, और कृष्ण जन्माष्टमी तथा सभी धर्म के त्योहारों को भी हर साल मानता है जिससे कि दल्ली राजहरा का आर्ट कला इन सभी में हमारा दल्ली राजहरा किसी से पीछे ना रहे। महिला दिवस में इस साल लगभग 60 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। डी मैक के संचालक विजय बोरकर,मंच संचालन के लिए मिलन , खेलकूद के लिए पूर्णिमा मंडल जी ने इस कार्यक्रम में अपनी सहयोग प्रदान की।