नक्सली मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक शहीद

0
351

नारायणपुर- नारायणपुर जिले में डीआरजी के जवानों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र तुलारगुफा और मंगारी गांव के मध्य सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर का हवलदार सालिक राम मरकाम (37) शहीद हो गया। आईजी ने बताया कि बुधवार को आईटीबीपी और डीआरजी के संयुक्त दल को नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के छोटेडनबेरा और मंगारी गांव जंगल में नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। बुधवार सुबह लगभग 8:15 बजे जब जवान तुलारगुफा और मंगारी गांव के मध्य जंगल में थे,तभी माओवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि माओवादियों से मुठभेड़ के दौरान हवलदार सालिक राम को गोली लगी और वह शहीद हो गया। सुंदरराज ने बताया कि क्षेत्र में दोनों ओर से गोलीबारी समाप्त हो गई है, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। शहीद जवान के शव को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है।