बीजापुर:–केन्द्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने ग्राम पंचायत ईटपाल के गौठान का गहन निरीक्षण किया समूह की महिलाओं से आजिविका के संबंध में आवश्यक चर्चा कर मार्गदर्शन दिया। सीमेंट ईट निर्माण, मसाला प्रसंस्करण, वर्मी खाद, गोबर खरीदी, मछलीपालन, सब्जी-बाड़ी, कड़कनाथ मुर्गी पालन का निरीक्षण कर एक ही जगह कई प्रकार के आजिविका गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। मशाला प्रसंस्करण इकाई की मशाला पैकेजिंग की तारीफ की मशरूम उत्पादन कर रहे महिलाओं को आवश्यक मार्गदर्शन दिया एवं सरपंच ने गौठान में आजिविका मूलक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
मंत्री ने सरपंच जगबंधु मांझी के कार्यों से खुश होकर उनके साथ फोटोग्राफी भी कराया जिला प्रशासन की गतिविधियों से मंत्री नित्यानंद राय ने शाबासी दी और इसी तरह आजिविका के स्त्रोत बढ़ाने के एवं लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास करने को कहा इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक ए वाष्णैव सहित जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।