जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दौरान पत्रकारों के हितैषी संगठन छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, रायपुर द्वारा बस्तर जिले के पत्रकारों के लिए एक पत्र वरिष्ठ पत्रकार व प्रदेश सचिव अर्जुन झा व पत्रकारों के माध्यम से सौंपा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के हितों के लिए जिला मुख्यालय में आवास उपलब्ध कराने की मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया है।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश सचिव अर्जुन झा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपे पत्र के हवाले से कहा कि राजधानी रायपुर के पत्रकारों को विभिन्न योजनाओं अंतर्गत आवास व जमीन उपलब्ध कराई गई और कराई जा रही है जिसका जर्नलिस्ट यूनियन करता है। प्रदेश सचिव झा ने कहा है कि पत्रकार के चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बस्तर के पत्रकारों को मिले। प्रदेश सचिव अर्जुन झा ने कहा कि बस्तर के पत्रकार विषम परिस्थितियों में काम करते हैं और उनको भी सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिलना चाहिए। बस्तर जिले के वरिष्ठ पत्रकार नवीन गुप्ता ने कहा कि पत्रकार संगठित होकर सभी के हित के लिए आगे आना चाहिए। पत्रकार अर्जुन झा की पहल का उन्होंने स्वागत किया है। जर्नलिस्ट यूनियन जिलाध्यक्ष कृष्णा झा ने कहा कि बस्तर के ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों के लिए यह संगठन कार्य कvरती हैं और आगामी दिनों में बस्तर जिले में एक बड़ा आयोजन कर संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान योगेश पानीग्राही, ऋषभ कुमार, स्वरुप रमेश नायक, डमरु कश्यप,हरी ठाकूर,जसकेतन सेठिया, पवन नाग सहित अन्य पत्रकार साथियों ने इस पहल के लिए संगठन अध्यक्ष अमित गौतम व सचिव अर्जुन झा का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांगों को पूरा करने के लिए समर्थन मांगा है।