भारतीय जनता युवा मोर्चा के बालोद जिला के जिला कार्यकारणी सदस्य ए. मुरली जी जिनका देहावसान दिनांक 13 जनवरी 2021 को हुआ था के तेरहवी कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा के सांसद माननीय श्री मोहन मांडवी जी घर आकर श्राद्धजली दिए और उनके परिवार वालो से मुलाकात किये साथ मे बालोद जिला के Bjp के जिला अध्य्क्ष श्री KC पवार जी जिला महामंत्री प्रमोद जेन जी किशोरी साहू जी श्री लेखराम साहू जी श्री देवलाल ठाकुर जी श्री राजेन्द्र राय जी सुशीला साहू जी और राजहरा मंडल अध्य्क्ष श्री गोविंद जी और उनकी पूरी टीम ने श्राद्धजली दी जिसके लिए हम सभी माननीयों का दिल से आभार करते है ।



