जगदलपुर – स्वरुपराज दास
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का स्पष्ट तौर पर कहना है कि किसी के घर में बुलजोड़र न चले किंतु उसके विपरित उनका ही नुमाइंदा उनकी बातों की नाफरमानी कर रहें हैं। वहीं बस्तर जिला मुख्यालय में जबसे अनुविभागीय अधिकारी के तौर पर जीआर मरकाम पदस्थ हैं ,उनकी कार्यप्रणाली से सरकार की किरकिरी हो रही है।
सोमवार को बुलडोजर लेकर सदर स्कूल के पास प्रशासनिक भूमि पर कब्जा हटाने के बजाय एक निजी घर की चारदीवारी को एसडीएम ने ढ़हाने का आदेश दे दिया जिससे वह परिवार भयांक्रांत हैं। मकान मालिक जी.रेह्नावती रेड्डी ने आरोप लगाया कि 50 वर्षों से वह लोग काबिज हैं और बिना सूचना-नोटिस देकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बुलडोजर चलाया है जोकि
पूर्णतः गलत है। इतना ही नहीं पम्प, जीप टायर व स्टेपनी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। वहीं प्रशासनिक अधिकारी जीआर मरकाम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासनिक नोटिस को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने के कारण यह कार्यवाही की गई जब उन्हें यह अवगत कराया गया कि संबंधित पक्षकारों को नोटिस नहीं दिया तो उन्होंने कहा कि मौखिक रूप से सूचना दी गई थी।