ऐन त्यौहार के वक़्त छीना जा रहा है गरीबों से रोजगार का जरिया

0
64
  • करपावंड के बाजार में वर्षों से गुमटियां लगाकर परिवार पाल रहे लोगों को बेदखली का फरमान
  • ठेले – खोमचे वालों ने लगाया भाई-भतीजावाद का आरोप

जगदलपुर एक तरफ जहां लोग दीपावली त्यौहार धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर करपावंड के कुछ गरीब परिवारों की रोजी रोटी का जरिया छीनने पर सरपंच और कुछ पंच आमादा हो गए हैं. गरीब ठेले खोमचे वालों को तहसीलदार के नाम पर डराया जा रहा है. बाजार में ही बड़ी- बड़ी दुकानें चला रहे धन संपन्न दुकानदारों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है. पीड़ित परिवारों ने बकावंड के तहसीलदार को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.मामला बस्तर जिले के बकावंड ब्लाक की ग्राम पंचायत करपावंड का हैै

. करपावंड के बाजार स्थल पर वर्षों से संचालित फल, चाय – नास्ता, पान, की गुमटियों को हटाने का फरमान ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया है. गुमटियां चलाने वाले हीरा सिंह यादव, मोहन लाल निषाद, चंद्रसेन, सोनू राम बघेल ने बताया कि वे करपावंड के मूल निवासी हैं तथा गांव के बाजार स्थल पर पिछले कई सालों से छोटी छोटी दुकानें खोलकर अपने अपने परिवार का गुजारा करते आ रहे हैं. करपावंड की सरपंच चंपा कश्यप, उप सरपंच अनोज गुप्ता, पंचायत सचिव हरिनाथ पटेल और कुछ पंचों ने गुमटियों को खाली कराकर उन्हें जेसीबी की मदद से उजाड़ने की कोशिश की है. गुमटियों को तोड़ने से इन गरीबों के समक्ष भरे त्यौहार में रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. बताया गया है कि बाजार स्थल पर और भी गुमटियां तथा अनेक बड़ी दुकानें चलाई जा रही हैं. मगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न कर सिर्फ चार गरीबों का रोजगार छीना जा रहा है. सरपंच करपावंड द्वारा की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए पीड़ितों ने तहसील कार्यालय बकावंड में आवेदन दिया है आवेदन में कहा गया है कि तहसीलदर के निर्देश का हवाला देकर पीड़ितों को परेशान किया जा रहा है, जबकि इस तरह की कार्रवाई के संबंध में ग्राम पंचायत से प्रस्ताव भी पारित नहीं हुआ है.*फैला रहे हैं गंदगी*वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि बाजार में कचरा व गंदगी फैलाने पर नोटिस दिया गया है, ताकि बाजार स्थल स्वच्छ रहे। ग्राम पंचायत द्वारा बाजार में फल ठेला, पान ठेला व होटल चलाने वाले हीरासिंग यादव,मोहनलाल निषाद, सोनू बघेल, चंद्रसेन को अतिक्रमण करने का नोटिस जारी किया गया है। ग्राम पंचायत का कहना है कि बाजार में इन लोगों ने अतिक्रमण कर नया निर्माण तो कर ही लिया है, साथ ही वे गंदगी भी फैला रहें हैं. इसके लिए उन्हें तीन माह पहले नोटिस जारी किया जा चुका है और अब पंचायत ने अंतिम नोटिस जारी किया है। अंतिम नोटिस के बाद ग्राम में हडकंप मच गया है. वहीं छोटे व्यापारियों ने तहसील कार्यालय बकावंड में प्रस्तुत शिकायत में आरोप लगाया है कि रसूखदारों को अभयदान दिया जा रहा है और छोटे व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि पंचायत प्रतिनिधि भाई भतीजावाद कर रहे हैं।*पंचायत में रखें अपनी बात* दूसरी तरफ सरपंच पति सामोराम कश्यप, चम्पा कश्यप व उपसरपंच अनोज गुप्ता ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण किया जा रहा है,कचरा फैला रहें हैं तो नोटिस जारी किया गया है यदि कोई समस्या हो तो पंचायत में आकर अपनी बात रखें।