आज दिनांक 18/10/2022 को शासकीय महाविद्यालय बकावंड बस्तर (छ.ग.) में ‘एलुमनी’ बैठक का आयोजन किया गया , महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.भावेश कुमार नेताम , नैक प्रभारी प्रो.रुप कुमार साहू , IQAC प्रभारी सुश्री मौसमी बिशवास, प्रो. सुशीला कश्यप ,प्रो. मोहन कुमार ध्रुव, प्रो.गोपीकृष्णा सिंह, प्रो.पवन कुमार मंडावी , एवं समस्त कॉलेज स्टाप एवं वर्ष 2012- 13 से 2021-22 तक के भूतपूर्व छत्र-छात्राएं उपस्थित थे, महाविद्यालय में ‘एलुमनी’ के गठन एवं भागीदारी , नैक मूल्यांकन संबंधी जानकारी महाविद्यालय के विकास हेतु सुझाव एवं सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की गई। महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन में भूतपूर्व छात्र छात्राएं अपनी सकारात्मक सहयोग दे सकें।
महाविद्यालय के छात्र नेता वरूण साहनी के द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन एवं दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास सुविधा की मांग रखी गई।
भूतपूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के विकास में योगदान देने की सहमति जताई।