0
4

कुसुमकसा __ मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में शिव मंदिर प्रांगण में 5 लाख रुपयों की लागत से सिमेंटीकरण निर्माण का भूमिपूजन किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराम सिंद्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ने ब विशेष अतिथि दीपक यादव उपसरपंच पंचगण नितिन जैन ,राधेश्याम चुरेंद्र,गिरवर सिंह कोमा , जयंत्री नेताम थे , 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत जिला पंचायत विकास योजना से जिला पंचायत सदस्य निधि से मिथलेश निरोटी ने ग्राम पंचायत सहित ग्रामीणों की मांग पर प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है

कार्यक्रम का शुभारंभ मां धरती की पूजा अर्चना कर किया गया तदपश्चात अतिथियों ने गैंती चलाकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया

मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद मुख्य अतिथि के आसंदी से उपस्थित जन से कहा की ग्राम पंचायत कुसुमकसा के सरपंच शिवराम सिंद्रामे सहित ग्रामीण काफी समय से शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम ब स्कूलों के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है किंतु जमीन ऊबड़ खाबड़ होने से ग्रामीणों को बैठने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,जिससे होने वाले कार्यक्रम में भी व्यवधान उत्पन्न होता है इसलिए उक्त स्थल को सिमेंटीकरण कराने की मांग लगातार की जा रही थी ,ग्रामीणों को को रही परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य निधि से उक्त स्थल पर सीमेंटीकरण के लिए पांच लाख रुपयों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है , सिमेंटीकरण हो जाने से ग्रामीणों ब स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रम करने में सुविधा होगी और ग्रामीणों को उक्त स्थल पर बैठ कर कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे , निरोटी ने ग्राम के विकास में हर संभव सहयोग करने की बात कही

 

इस अवसर पर अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य, आत्माराम चुरेंद्र ,गंगाधर लेडिया ,गुलाम खान , चैतराम ,मनीष बैस , जीवराखन नेताम ,कमलेश्वर सिन्हा, पुष्पजीत बैंस अशोक धरमगुड़ी, डॉ साहू ,अशरफ अली ,पार्थ बैंस,सुरेंद्र ,लोकेश सिन्हा,सहित ग्रामीण उपस्थित थे