- थाना-डौण्डी लोहारा अंतर्गत ग्राम कोटेरा के शा.उ. मा. विद्यालय के छात्र/छात्राओं को साइबर रथ में लगे प्रदर्शनी (बैनर पोस्टर) को दिखाकर साइबर अपराध, कानून तथा यातायात नियम की जानकारी दी गई|
- बालोद पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियम तथा साईबर सुरक्षा, ऑनलाईन फ्राड व नशा की दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।
आज दिनांक 02.02.2024 पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर, थाना डौण्डी लोहारा प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल तथा सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में शा.उ. मा. विद्यालय कोटेरा में छात्र/छात्राओं को यातायात नियम एवं साइबर अपराध संबंधी जानकारी अपराध व महिला एवम बाल अपराध संबंधी कानून की जानकारी से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया|
साइबर/यातायात/थाना स्टाफ टीम द्वारा ग्राम-कोटेरा थाना-डौण्डी लोहारा के स्कूली बच्चों को आनलाईन फ्राड जैसे बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पेपेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगीलोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई। साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करेंबढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में हम किस प्रकार से कमी ला सकते हैं इस संदर्भ में आम जनता को बताया गया कि सड़क दुर्घटना होने पर डायल 112 को तत्काल कॉल कर सूचना देवें एवं उसके आने के पहले घायल व्यक्ति को सांत्वना देते हुए आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर घटना वाले स्थान में अधिक भीड़ नही बढ़ने नही दिया जाना है तथा बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नही चलाने हेतु बताया गया। साथ ही साथ स्कूली बच्चों को महिला एवं बाल अपराध से संबंधित नियमों तथा यातायात नियमों का पालन करने बताकर किया गया जागरूक।
उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल बालोद से योगेश कुमार गेडाम, यातायात शाखा बालोद से मनोज चन्द्रा व थाना डौण्डी लोहारा से पुरूषोत्तम यादव तथा स्कूल स्टाफ श्रीमती अनिता सिंह (प्राचार्य), डी.के.कोसरे, पी.सी.महलेश्वर, के. एस.कोर्ते, डी.के.बारले, श्रीमती अनुपमा गायकवाड़, कु.एस. भुआर्य, एस. चौरसिया, एन.के. ठाकुर, टी.के.पटेल, चुम्मन भालेन्द्र, दुजेन्द्र यादव ( समस्त शिक्षकगण) उपस्थित रहें|