राजहरा द्वारा तीजमिलन ,भूमिपूजन एवम सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
89


स्थानीय साहू सदन में तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा तीजमिलन ,भूमिपूजन एवम सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया जी केबिनेट मंत्री महिला एवम बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग छ. ग.शासन ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री टहल साहू जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू साहू संघ, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण हलधर साहू महामंत्री, पवन साहू सलाहकार प्रदेश साहू संघ, ,श्रीमती अंजनी साहू संयोजक महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद, श्री शीबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद , अशोक बांबेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजहरा, श्रीमती पंचकुमारी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद, सोमेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडी,श्रीमती छबि सार्वा सह संयोजक महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, रवि पांडे जी बालोद विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे महिला प्रकोष्ठ के द्वारा भक्त माता कर्मा की आरती एवम पूजा अर्चना कर किया गया । उसके बाद महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम महिलाओं का सोलह श्रृंगार छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में, विभिन्न खेलकूद एवम नृत्य तथा गीत संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया एवम कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को श्रृंगार सामग्री भेंट किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा अपने निज निधि से घोषित 5 लाख रु की अनुदान राशि से साहू सदन में किचन हाल एवम अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

तोरनलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि साहू सदन में साहू समाज के साथ साथ अन्य समाज का भी कई कार्यक्रम जैसे जन्मदिवस,शादी ,मृत्यु कार्यक्रम या कई प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम से संबंधित शिविर या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता है।सदन में किचन हाल नही होने के कारण बहुत ही असुविधा होती है। जिसके निर्माण कार्य लिए मुख्य अतिथि से अनुदान राशि की मांग की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अनिला भेड़िया ने उपस्थित सभी महिलाओं को तीज मिलन कार्यक्रम की बधाई देते हुए गणेश चतुर्थी एवम आगामी नवरात्रि,दशहरा, दिवाली की भी शुभकामनाएं दिए एवम साहू सदन में किचन हाल एवम अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु अपने निज निधि से 5 लाख रुपए अनुदान राशि व स्वेच्छा अनुदान राशि भी देने की बात कही।

कार्यक्रम को टहल साहू, हलधर साहू, पवन साहू, अंजनी साहू, शीबू नायर ने भी संबोधित किया ।टहल साहू ने अपने संबोधन में समाज की कुछ कुरीतियों को बदलने की बात कही।जिसमें समाज की विधवा महिलाओं को भी अपने पुत्र पुत्रियों के विवाह एवम अन्य मांगलिक कार्यों में सामान्य महिलाओं की तरह ही भागीदारी मिलना चाहिए। उनसे किसी भी तरह से भेदभाव नहीं होना चाहिए ।मृत्यु कार्यक्रम में तालाब के कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा साड़ी भेंट करने की प्रथा भी बंद होना चाहिए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान में मना राम साहू, हरख राम साहू, सोहनलाल श्रवण, केशव हिरवानी ,नूतन कुमार साहू मनहरण लाल साहू बलदेव सिंह, साहू शंकर लाल साहू, अविनाश कुमार साहू ,राजकुमार सार्वा विशिष्ट दानदाता सम्मान रूपलाल साहू एवं इंद्रजीत साहू सेवानिवृत्त विदाई सम्मान हेतु श्री एम एल साहू विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा दल्ली राजहरा खेल प्रतिभा सम्मान में वीरेंद्र कुमार साहू ,हिमांशु साहू, कुमारी जासमीन साहू एवं शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान प्रियंका साहू ,कुसुम लता साहू, एवं समीक्षा साहू का सम्मान किया गया। महिलाओं द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद एवं प्रतियोगिता आयोजन में सोलह सिंगार में प्रथम नूपुर साहू,द्वितीय चांदनी साहू ,तृतीय कल्याणी साहू मोमबत्ती दौड़ में प्रथम ओमती साहू द्वितीय ओमवती साहू ,तृतीय कुलेश्वरी साहू छत्तीसगढ़ी नृत्य में भूमिका एकल नृत्य ,रेखा ,गायत्री ,सीमा समूह नृत्य, आशा ,भामिनी युगल नृत्य, दामिनी ,मंजू साहू युगल नृत्य, चंपा देवी साहू एवं चंपा साहू ने कविता एवं गीत प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन रेखूराम साहू सह सचिव एवम आभार राधेश्याम सचिव तहसील साहू संघ ने किया।

कार्यक्रम में गोविंद साहू, राधा साहू उपाध्यक्ष, राजेश कुमार साहू संगठन सचिव,शीतल साहू कार्यालय सचिव,रूपलाल साहू, श्यामलाल साहू,युवराज साहू ,मोहन लाल साहू,संतराम साहू,इंद्रकुमार साहू,राजकुमार साहू ,द्वारिका साहू, किशोर साहू, विष्णु साहू,विजय साहू, निर्मलदास साहू,बसंत साहू, बृजभान साहू,पुरुषोत्तम साहू,अंजू साहू,सत्यवती साहू, वीणा साहू, द्रोपति साहू , रेखा साहू, विमला साहू, निर्मला साहू,मंजू साहू,दशमत साहू कमला साहू, सुमन साहू, गोमती साहू, निर्मला साहू,गायत्री साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्षगण घनाराम साहू, चेतन साहू, जीवन साहू, खूबलाल साहू,किशनलाल साहू, रामेश्वर साहू, कुंती साहू, रेवती साहू, रमेश्वर कुमार साहू,रामसिंह साहू, गजेंद्र साहू, मनाराम साहू,जगन्नाथ साहू, संतोष कुमार साहू, सुखित राम साहू, संजय साहू,युवती मंच के सदस्यगण,वीणा,वेनुका,टुकेश्वरी,घमिता,लक्ष्मी,प्रेरणा,कंचन,गूंजा,कृतिका, अंजली , जया,कामिनी,पूजा,स्वाति,मोनिका नवीन ,सुनील, ऋषभ,कुंदन,शिव,अतुल, देवेंद्र, पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण उपस्थित थे।